फोटो गैलरी

Hindi Newsझींझक में शिवगंगा एक्सप्रेस का इंजन फेल, पौने दो घंटे बंद रहा दिल्ली-हावड़ा रूट

झींझक में शिवगंगा एक्सप्रेस का इंजन फेल, पौने दो घंटे बंद रहा दिल्ली-हावड़ा रूट

दिल्ली से कानपुर आ रही शिवगंगा एक्सप्रेस का इंजन रविवार देर रात झींझक स्टेशन के पास फेल हो गया। मेन लाइन पर ट्रेन के खड़े होने से दिल्ली-हावड़ा रूट पर संचालन ठप हो गया। मुख्य और सहायक चालक इंजन को...

झींझक में शिवगंगा एक्सप्रेस का इंजन फेल, पौने दो घंटे बंद रहा दिल्ली-हावड़ा रूट
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 17 Apr 2017 07:00 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली से कानपुर आ रही शिवगंगा एक्सप्रेस का इंजन रविवार देर रात झींझक स्टेशन के पास फेल हो गया। मेन लाइन पर ट्रेन के खड़े होने से दिल्ली-हावड़ा रूट पर संचालन ठप हो गया। मुख्य और सहायक चालक इंजन को स्टार्ट न कर पाए तो कंट्रोल को सूचना दी। लगभग पौने दो घंटे बाद मालगाड़ी का इंजन लगाया गया, तब जाकर ट्रेन चल पाई। इस चक्कर में श्रमशक्ति, ऊंचाहार, संगम, मगध और प्रयागराज एक्सप्रेस सहित एक दर्जन ट्रेनें जहां की तहां फंसी रहीं। घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं। शिवगंगा एक्सप्रेस झींझक के पास थी तभी इंजन से आवाजें आने लगीं। चालक कुछ समझ पाता कि इसके पहले ही प्रेशर लो हुआ और ट्रेन खड़ी हो गई। इसके बाद इसी रूट पर दौड़ रही मालगाड़ी को लूप लाइन में खड़ा करवा इंजन भेजा गया। रविवार तड़के लगभग साढ़े चार बजे इंजन लगाया गया, तब जाकर ट्रेन कानपुर सेंट्रल पर सुबह साढ़े पांच बजे आई। दिल्ली रूट पर संचालन बाधित होने की वजह से ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

कानपुर-इलाहाबाद के बीच कटा जानवर, ट्रैक बाधित

कानपुर-इलाहाबाद के बीच दो ट्रेनों से जानवर टकराने पर हड़कंप मच गया। इसकी वजह से हावड़ा रूट पर संचालन पौने दो घंटे बाधित रहा। पटना राजधानी, भुवनेश्वर राजधानी सहित आधा दर्जन ट्रेनें फंसी रहीं। रात दो बजे पूर्वा एक्सप्रेस से जानवर भरवारी के पास कट गया। जबकि दूसरा जानवर बिंदकी रोड स्टेशन के पास प्रयागराज एक्सप्रेस से कटा। सुबह पांच से छह बजे के बीच आने वाली ट्रेनें एक से सवा घंटे तक लेट आकर गईं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें