फोटो गैलरी

Hindi Newsहत्या कर फेंकी गई छात्रा के शव के टुकड़े मिले

हत्या कर फेंकी गई छात्रा के शव के टुकड़े मिले

14 अक्तूबर को स्कूल जाते समय लापता हुई 12वीं की छात्रा के शव के टुकड़े कोतवाली क्षेत्र के गिमुंहा गांव मार्ग के निजी नलकूप के पास बरामद हुई। खेत में चारों तरफ फटे पड़े कपड़ों से परिजनों ने शव की शिनाख्त...

हत्या कर फेंकी गई छात्रा के शव के टुकड़े मिले
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 19 Oct 2016 07:20 PM
ऐप पर पढ़ें

14 अक्तूबर को स्कूल जाते समय लापता हुई 12वीं की छात्रा के शव के टुकड़े कोतवाली क्षेत्र के गिमुंहा गांव मार्ग के निजी नलकूप के पास बरामद हुई। खेत में चारों तरफ फटे पड़े कपड़ों से परिजनों ने शव की शिनाख्त की। खोजबीन के दौरान पुलिस को खेत में अलग-अलग हिस्सों से एक नरमुंड अंौर जबड़े की हड्डियां मिली है। सिर के बालों का गुच्छा बबूल के पेड़ में लटका मिला। धड़ का अभी भी कोई सुराग नहीं मिला है। गैंगरेप के बाद छात्रा की बेरहमी से कत्ल की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव के टुकड़ों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।

मामला कोतवाली के शीतलपुर गांव का है। गांव निवासी दलित हरीचरन की बेटी संगीता (16) गांव के स्कूल में 12वीं की छात्रा है। 14 अक्तूबर को संगीता घर से स्कूल को निकली थी। लेकिन बीच रास्ते से गायब हो गई। परिजन उसकी खोजबीन करते रहे। सोमवार को हरीचरन ने कोतवाली में संगीता की गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराई थी। रविवार को संगीता की मां उर्मिला के पास किसी रिश्तेदार ने फोन करके शव के खेतों में पड़े होने की जानकारी दी। ऐसी जानकारी इससे पूर्व रविवार को भी आई थी। तब भी परिजन शव की खोजबीन में जुटे रहे। आज पुन: शव को खोजने निकले।

खोजबीन के दौरान गिमुंहा मार्ग के एक निजी नलकूप के पास कर्बी के खेत में छात्रा के फटे हुए कपड़े मिले। इसके बाद जबड़े की हड्डियां मिली। पास में ही एक नरमुंड पड़ा हुआ था। जबकि सबसे चौंकाने वाली बात छात्रा के सिर के बालों का गुच्छा बबूल के पेड़ में लटका हुआ था। जबकि धड़ का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। खबर मिलते ही कुरारा और कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। शरीर के सभी टुकड़ों को इकट्ठा करके पोस्टमार्टम को भेजा गया है। पुलिस धड़ की खोजबीन में लगी हुई है।

एसपी बीके मिश्रा ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि छात्रा की गुमशुदगी की सूचना थाने में दर्ज हुई थी। छात्रा के शव के जो टुकड़े बरामद हुए हैं उनकी डीएन जांच कराई जाएगी। जो भी इस मामले में दोषी है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

गैंगरेप के बाद बेरहमी से कत्ल की आशंका

छात्रा संगीता के शरीर के टुकड़े बरामद होने के बाद से इलाके में इस बात की चर्चा तेजी से हो रही है कि इसके साथ गैंगरेप के बाद इस घटना को अंजाम दिया गया। इस घटना में रिश्तेदारों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।

पिता ने कोतवाली में जो गुमशुदगी की सूचना दी थी उसमें तीन युवकों गौरव, मोहित व फुग्गी निवासीगण हरचंद्रपुर थाना कदौरा (जालौन) का नाम दिया गया था। इन्हीं युवकों के ऊपर संगीता को स्कूल जाते समय बीच रास्ते से बोलेरो में डालकर ले जाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी गई थी। पुलिस इस तहरीर के आधार पर मामले की जांच को आगे बढ़ा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें