फोटो गैलरी

Hindi Newsजमीन की रजिस्ट्री करने के नाम पर रुपये हड़पे

जमीन की रजिस्ट्री करने के नाम पर रुपये हड़पे

थाना जाखौरा के ग्राम ननौरा निवासी ग्रामीण के दो लोगों ने जमीन की रजिस्ट्री कराने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये हड़प लिए।ग्राम ननौरा निवासी नीरज साहू पुत्र स्व. जगन्नाथ साहू ने बताया कि ग्राम सिवनी खुर्द...

जमीन की रजिस्ट्री करने के नाम पर रुपये हड़पे
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 22 Jan 2017 12:01 AM
ऐप पर पढ़ें

थाना जाखौरा के ग्राम ननौरा निवासी ग्रामीण के दो लोगों ने जमीन की रजिस्ट्री कराने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये हड़प लिए।

ग्राम ननौरा निवासी नीरज साहू पुत्र स्व. जगन्नाथ साहू ने बताया कि ग्राम सिवनी खुर्द निवासी चंद्रभान पुत्र हल्ला लोधी व पर्वत लोधी पुत्र मानसिंह ने उसे मुहल्ला पिसनारीबाग स्थित आटा चक्की के पास 40 डिसमिल भूमि बताई थी। जिस पर वह 3 लाख 50 हजार रुपयों में जमीन खरीदने को तैयार हो गया था। शुक्रवार को चंद्रभान एवं पर्वत सिंह ने उसे फोन कर रजिस्ट्री अपने नाम कराने के लिये रूपये लाने को कहा, तो नीरज ने स्टेशन के नजदीक पहुंचकर उन्हें 1.50 लाख रुपये दे दिये। दोनों घर से वोटर कार्ड लाने की बात कह कर रुपये लेकर भाग गये।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें