फोटो गैलरी

Hindi Newsलखनऊ में संजय राउत पर स्याही फेंकने वाला उनकी ही पार्टी का प्रदेश सचिव निकला

लखनऊ में संजय राउत पर स्याही फेंकने वाला उनकी ही पार्टी का प्रदेश सचिव निकला

हरदोई। निज संवाददाता लखनऊ में दो दिन पहले शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत पर स्याह फेंकने वाला और कोई नहीं बल्कि उन्ही की पार्टी के प्रदेश सचिव अंकित गुप्ता हैं। अंकित ने यह कदम मुंबई में लगातार...

लखनऊ में संजय राउत पर स्याही फेंकने वाला उनकी ही पार्टी का प्रदेश सचिव निकला
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 05 Oct 2016 07:10 PM
ऐप पर पढ़ें

हरदोई। निज संवाददाता लखनऊ में दो दिन पहले शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत पर स्याह फेंकने वाला और कोई नहीं बल्कि उन्ही की पार्टी के प्रदेश सचिव अंकित गुप्ता हैं। अंकित ने यह कदम मुंबई में लगातार उत्तर भारतीयों पर शिवसेना कार्यकर्ताओं की ओर से हो रहे हमले के विरोध में उठाया है। हरदोई निवासी अंकित ने बताया कि शिवसेना अगर इसका समाधान नहीं करेगी तो 2017 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश भर में उसके खिलाफ ऐसे ही कदम उठाए जांएगे। सांसद संजय राउत पर मंगलवार को लखनऊ में उस समय स्याही फेंकी गई थी, जब वह वीवीआईपी गेस्ट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ थे और उनके स्वागत के दौरान आपस में ही झड़प हो गई थी। हरदोई निवासी शिवसेना के प्रदेश सचिव अंकित गुप्ता का कहना है कि वह भी उस दौरान राउत से मिलने के लिए मौजूद थे। वह अपना विरोध दर्ज कराने पहुंचे थे। अंकित का दावा है कि जैसे ही मौका मिला तो उसने रुई को स्याही में भिगोकर राउत की तरफ फेंक दिया। उसने कहा कि उस दौरान वहां पर पार्टी के कार्यकर्ता आपस में ही उलझे हुए थे, इसलिए वह स्याही फेंककर वहां से हट गया। अंकित को शिवसेना के दोहरे रवैया पर ऐतराज है। बताया कि एक तरफ मुंबई में शिवसेना के ही लोग यूपी के लोगों के साथ मारपीट कर रहे हैं और पार्टी उसे नजर अंदाज कर यूपी में विधानसभा चुनाव के लिए लोगों से वोट मांग रही है। ऐसा नहीं होगा। जब तक पार्टी अपना यह दोहरा रवैया खत्म नहीं करती, तब तक उसका यह विरोध चलता रहेगा। प्रदेश में जहां-जहां शिवसेना के मराठा नेता पहुंचेंगे, वह वहां पहुंचकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे। अंकित को कई बार महंगा पड़ा है विरोध शिवसेना का झंडा उठाए अंकित गुप्ता को उसकी ही पार्टी में विरोध का सामना करना पड़ता है। वह पदाधिकारियों से इस बात के लिए उलझता रहता है कि मुंबई में यूपी के निवासियों पर हो रहे हमले पर बात क्यूं नहीं करते। पिछले महीने ही कलक्ट्रेट में एक धरने के दौरान अंकित की पार्टी के दूसरे पदाधिकारियों से बहस हो गई थी, गुस्से में आकर पदाधिकारियों ने अंकित की खूब धुनाई की थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें