फोटो गैलरी

Hindi Newsलेखपाल की नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख की ठगी

लेखपाल की नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख की ठगी

लेखपाल की नौकरी दिलाने के नाम ठेकेदार ने युवक से लाखों रुपए ठग लिए। नौकरी न मिलने पर युवक ने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। युवक ने ग्वालटोली थाने में शिकायत की। पुलिस ने...

लेखपाल की नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख की ठगी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Jan 2017 07:20 PM
ऐप पर पढ़ें

लेखपाल की नौकरी दिलाने के नाम ठेकेदार ने युवक से लाखों रुपए ठग लिए। नौकरी न मिलने पर युवक ने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। युवक ने ग्वालटोली थाने में शिकायत की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज करना पड़ा। ग्वालटोली निवासी श्याम गुप्ता ने बताया कि 2015 में लेखपाल भर्ती के लिए उसने आवेदन किया था। कन्नौज के मकरंदनगर निवासी ठेकेदार भानु गुप्ता उर्फ सुमित ने उसे झांसा दिया कि नौकरी दिलाने में वह मदद कर सकता है। पांच लाख में सौदा तय हुआ। श्याम ने 17 जून को 20 हजार रुपए ठेकेदार के बैंक खाते ट्रांसफर किए। कुछ दिनों बाद उसने सुमित को 60 हजार रुपए नकद दिए। बाकी पैसा नौकरी लगने के बाद देने को कहा। परिणाम आया तो सूची से उसका नाम गायब था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें