फोटो गैलरी

Hindi NewsHoda after interviewing preparing to press Pakistan

Hoda after interviewing preparing to press Pakistan

नेपाल में शमसुल होदा से पूछताछ के बाद एनआईए आईएसआई एजेंट शफी शेख पर दबाव बनाने की तैयारी कर रही है। 15 दिन की पूछताछ के बाद टीम दिल्ली लौट गई। गुरुवार को वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों के साथ हुई बैठक...

Hoda after interviewing preparing to press Pakistan
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 23 Feb 2017 08:40 PM
ऐप पर पढ़ें

नेपाल में शमसुल होदा से पूछताछ के बाद एनआईए आईएसआई एजेंट शफी शेख पर दबाव बनाने की तैयारी कर रही है। 15 दिन की पूछताछ के बाद टीम दिल्ली लौट गई। गुरुवार को वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों के साथ हुई बैठक में पूछताछ के दौरान सामने आए तथ्यों और आगे की रणनीति पर चर्चा की गई। तय किया गया कि कुछ सवालों के साथ एनआईए की दूसरी टीम नेपाल रवाना की जाए जो नए सिरे से पूछताछ करे। मजबूत तथ्यों और साक्ष्य के आधार पर पाकिस्तान में बैठे शफी शेख की घेराबंदी की जा सके। साथ ही पड़ोसी देश पर कूटनीतिक दबाव बनाया जा सके।एनआईए सूत्रों के मुताबिक होदा ने पूछताछ में रेल हादसों का मास्टरमाइंड शफी शेख को बताया। उसने कई चक्र की पूछताछ में जानकारी दी कि शेख के कहने पर ही पूरा षड्यंत्र रचा गया। दिल्ली की बैठक में एनआईए ने होदा से मिले तमाम तथ्यों पर विस्तृत चर्चा की और अधिकारियों को पूरी जानकारी दी। गुरुवार दोपहर 12 बजे से शुरू हुई बैठक शाम को साढ़े छह बजे तक खत्म हो सकी। इसमें अफसरों ने जानकारी दी कि होदा, बृजकिशोर गिरि, मोतिहारी में पकड़ा गया मोतीलाल पासवान, मुकेश यादव और उमाशंकर पटेल एक-दूसरे के सम्पर्क में कैसे आए। कैसे हादसों को दुबई और पाकिस्तान से बैठकर प्लान किया गया। शफी और पाकिस्तान के अफसरों का क्या और कैसे योगदान रहा। इसे लेकर पूरी जानकारी एनआईए के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। बैठक में वह टीम भी मौजूद रही जो शुक्रवार को होदा से पूछताछ करने के लिए नेपाल जाएगी। टीम अब पूछताछ को आगे बढ़ाएगी और जानने की कोशिश होगी कि इसके अलावा इनकी और क्या-क्या योजनाएं थीं। इधर शफी को लेकर वरिष्ठ अधिकारी योजनाबद्ध तरीके से पड़ोसी देश पर दबाव बनाने की योजना पर काम करने लग गए हैं। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान पर दबाव बनाने के बाद शफी के बारे में उनसे पूरी जानकारी प्रोफाइल के साथ हासिल करने की कोशिश की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें