फोटो गैलरी

Hindi Newsनामांकन से पूर्व प्रत्याशियों को खुलवाना होगा बैंक अकाउंट

नामांकन से पूर्व प्रत्याशियों को खुलवाना होगा बैंक अकाउंट

विधान सभा चुनावों में प्रत्याशियों द्वारा खर्च की जाने वाली राशि की ठीक जानकारी व खर्च के सारे विवरण के लिए सभी प्रत्याशियों को एक अलग अकाउंट खुलवाना होगा जिसमें उनके द्वारा खर्च किया गया सारा...

नामांकन से पूर्व प्रत्याशियों को खुलवाना होगा बैंक अकाउंट
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Jan 2017 10:50 PM
ऐप पर पढ़ें

विधान सभा चुनावों में प्रत्याशियों द्वारा खर्च की जाने वाली राशि की ठीक जानकारी व खर्च के सारे विवरण के लिए सभी प्रत्याशियों को एक अलग अकाउंट खुलवाना होगा जिसमें उनके द्वारा खर्च किया गया सारा व्योरा होगा।

आयोग द्वारा समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों को जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि चुनाव लड़ने वाले प्रत्येक उम्मीदवार को अपने निर्वाचन व्ययों के समस्त भुगतान हेतु एक अलग बैंक अकाउंट खोला जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी नामांकन की प्रक्रिया से पूर्व इस बारे में सभी उम्मीदवारों को इस बाबत सूचित करेंगे। इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी अपने क्षेत्र की समस्त बैंकों, डाकघरों को आयेग के इस निर्देश की जानकारी देंगे और प्रत्याशियों के खाता खुलवाने के लिए एक अलग काउंटर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें