फोटो गैलरी

Hindi Newsचौबीस घंटे में रिजर्व बैंक पहुंचेंगे 1000 करोड़ रुपए

चौबीस घंटे में रिजर्व बैंक पहुंचेंगे 1000 करोड़ रुपए

कैश की किल्लत आने वाले दिनों में कुछ कम हो सकती है। भारतीय रिजर्व बैंक कानपुर में अगले चौबीस घंटों में एक हजार करोड़ रुपए की नई करेंसी पहुंच जाएगी। यहां से यह रकम यूपी के 35 और उत्तराखंड के 13 जिलों...

चौबीस घंटे में रिजर्व बैंक पहुंचेंगे 1000 करोड़ रुपए
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 02 Dec 2016 08:10 PM
ऐप पर पढ़ें

कैश की किल्लत आने वाले दिनों में कुछ कम हो सकती है। भारतीय रिजर्व बैंक कानपुर में अगले चौबीस घंटों में एक हजार करोड़ रुपए की नई करेंसी पहुंच जाएगी। यहां से यह रकम यूपी के 35 और उत्तराखंड के 13 जिलों में भेजी जाएगी। इस करेंसी में दो हजार, पांच सौ और सौ रुपए के नोट हैं। करेंसी की डिमांड और सप्लाई की खाई पाटने के लिए आरबीआई को बड़ी रकम मिलेगी। शनिवार शाम तक कैश वाहनों से आरबीआई के अभेद्य दुर्ग में 500 करोड़ रुपए के दो हजार के नोट, 350 करोड़ रुपए के पांच सौ के नोट और 150 करोड़ रुपए के सौ के नोट पहुंच जाएंगे। इसके अलावा 70 करोड़ रुपए के दस के सिक्के नोएडा के मिंट से पहुंच रहे हैं। इस रकम को लोअर गंगा बेल्ट के 35 जिलों में भेजा जाएगा। साथ ही उत्तराखंड के 13 जिलों को भी करेंसी की सप्लाई की जाएगी। डिमांड और ग्राहकों की संख्या के आधार पर सबसे ज्यादा रकम कानपुर सहित 14 जिलों को आहरित होगी। पहली बार ग्रामीण इलाकों के लिए 200 करोड़ रुपए अलग से जारी किए गए हैं।छोटी और नई करेंसी को होल्ड करना मुसीबतपिछले 24 दिनों में आरबीआई सात हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि जारी कर चुका है। इसके बावजूद बाजार से छोटी करेंसी गायब है। इसकी वजह है कि लोगों को छोटी करेंसी को घर में जमा कर लेना। आरबीआई का कहना है कि भारी मात्रा में छोटी करेंसी जारी करने के बाद भी उसका बाजार में न लौटना ही मुसीबत बन गया है। अगर छोटी-बड़ी करेंसी का फ्लो बाजार में होता रहे तो कोई संकट ही न रहे लेकिन लोग जरूरत से ज्यादा धन बैंक व एटीएम से निकाल कर घर में संचित कर रहे हैं। यही कारण है कि अभी तक बैंकों में जमा होने वाली रकम में 93 फीसदी हजार और पांच सौ के नोट हैं। महज सात फीसदी करेंसी ही चलन वाली बैंक काउंटर तक पहुंच रही है।शिकायतें सुनने को बनाई हेल्पडेस्क बैंकों की शिकायतों के लिए आरबीआई ने हेल्पडेस्क बनाई है। इसमें बैंकों में करेंसी खत्म होने, अनियमितताएं होने, काउंटर न खोलने, बैंक देर से खोलने, कटे-फटे नोट देने या एटीएम से संबंधित शिकायतें की जा सकती हैं। हेल्पडेस्क नंबर है- 0512 2305609। आरबीआई के मुताबिक कोई भी व्यक्ति बैंकों से संबंधित परेशानी के बारे में इस नंबर सूचना दे सकता है। अभी प्रतिदिन 20-30 शिकायतें हेल्पडेस्क में आ रही हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें