फोटो गैलरी

Hindi Newsकतरास कोयलांचल के केशलपुर में भू-धंसान

कतरास कोयलांचल के केशलपुर में भू-धंसान

कतरास कोयलांचल के केशलपुर इलाके में बुधवार को 15 फीट की परिधि में भू-धंसान से आसपास के के लोगों में हड़कंप मच गया। घटना स्थल से सौ मीटर की दूरी पर कुम्हारपट्टी बस्ती है। बस्तीवाले दहशत में हैं। यह...

कतरास कोयलांचल के केशलपुर में भू-धंसान
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 29 Oct 2014 09:37 PM
ऐप पर पढ़ें

कतरास कोयलांचल के केशलपुर इलाके में बुधवार को 15 फीट की परिधि में भू-धंसान से आसपास के के लोगों में हड़कंप मच गया। घटना स्थल से सौ मीटर की दूरी पर कुम्हारपट्टी बस्ती है। बस्तीवाले दहशत में हैं। यह इलाका भूमिगत आग से प्रभावित है।

घटना के बाद बीसीसीएल की टीम स्थल पर पहुंची एवं भू-धंसान स्थल की भराई की तैयारी की जा रही है। समीप स्थित रामकनाली कोलियरी के एजेंट एस चटर्जी ने बताया कि पूर्व में कोयला निकालकर की गयी भराई वाला जगह है। इसलिए जमीन धंस गयी है। चटजी्र ने भू-धंसान का दायरा आगे बढ़ने से इंकार किया। साथ में यह भी कहा कि प्रथम दृष्टया हादसा भूमिगत आग से हुआ नहीं लगता है। मालूम हो कि यह क्षेत्र भूमिगत आग प्रभावित है। पूर्व में भू-धंसान एवं गोफ की कई घटना हो चुकी है।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें