फोटो गैलरी

Hindi Newsचैनपुर में नक्सलियों ने पुल निर्माण रोका, मुंशी को पीटा

चैनपुर में नक्सलियों ने पुल निर्माण रोका, मुंशी को पीटा

करसो गांव के लेमोइयां टाड़ टोला के पास भवराहा नदी पर करीब ढाई करोड़ की लागत से बन रहे पुल का निर्माण नक्सलियों ने शनिवार की सुबह रोक दिया। उग्रवादियों ने निर्माण स्थल पर तैनात मुंशी केश्वर उरांव की...

चैनपुर में नक्सलियों ने पुल निर्माण रोका, मुंशी को पीटा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 11 Apr 2015 07:23 PM
ऐप पर पढ़ें

करसो गांव के लेमोइयां टाड़ टोला के पास भवराहा नदी पर करीब ढाई करोड़ की लागत से बन रहे पुल का निर्माण नक्सलियों ने शनिवार की सुबह रोक दिया। उग्रवादियों ने निर्माण स्थल पर तैनात मुंशी केश्वर उरांव की पिटाई कर झोपड़ी में रखी निर्माण सामग्री को भी फूंक दिया। चैनपुर के थाना प्रभारी एसके मालवीय ने कहा कि इलाके में माओवादियों की सक्रियता नहीं है।
 
मुखिया लालती देवी ने बताया कि करीब तीस माओवादियों ने मुंशी एवं मजदूरों की पिटाई करते हुए ठेकेदार को बुलाने के लिए दबाव बनाया। करीब ढाई घंटे तक पुल निर्माणस्थल पर रुकने के बाद माओवादी जंगल की ओर निकल गये। ग्रामीणों ने बताया कि पिटाई में जख्मी मुंशी के इलाज के लिए नक्सलियों ने पांच सौ रुपए भी दिए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें