फोटो गैलरी

Hindi Newsव्हील्स-2015 से होगा नववर्ष का स्वागत

व्हील्स-2015 से होगा नववर्ष का स्वागत

टाटा मोटर्स का जीईटी क्लब नववर्ष का स्वागत 'व्हील्स-2015' के तहत आयोजित होने वाले 28वें सांस्कृतिक उत्सव से करेगा। आयोजन 7 से 9 जनवरी तक चलेगा। इसमें जीईटी ग्रेजुएट और प्रशिक्षु दोनों शामिल होंगे। यह...

व्हील्स-2015 से होगा नववर्ष का स्वागत
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 22 Dec 2014 08:11 PM
ऐप पर पढ़ें

टाटा मोटर्स का जीईटी क्लब नववर्ष का स्वागत 'व्हील्स-2015' के तहत आयोजित होने वाले 28वें सांस्कृतिक उत्सव से करेगा। आयोजन 7 से 9 जनवरी तक चलेगा। इसमें जीईटी ग्रेजुएट और प्रशिक्षु दोनों शामिल होंगे। यह जानकारी टाटा मोटर्स उत्पादन विभाग के महाप्रबंधक के. मोहन कुमार ने सोमवार सुबह टेल्को क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि व्हील्स-2015 में टाटा मोटर्स, टीएमएल ड्राइव लाइन, टाटा टेक्नोलॉजी, टाटा कमिंस के लगभग छह हजार जीईटी और विभिन्न स्कूलों के सात हजार से ज्यादा बच्चे शामिल होंगे।

कई नामचीन हस्तियां भी करेंगी शिरकत
के. मोहन कुमार ने बताया कि व्हील्स-2015 का आयोजन टेल्को क्लब और सुमंत मूलगांवकर स्टेडियम में होगा। इसमें शहरवासियों के मनोरंजन के लिए देश के कई नामचीन कलाकार भी आएंगे। इसके अलावा 27 श्रेणियों में प्रतियोगिताएं होंगी, जिसमें शहर के युवाओं को इसमें अपनी प्रतिभा दिखाने और कुछ नया करने का मौका मिलेगा। साथ ही भावी इंजीनियरों के टीम वर्क और उनकी सोच की भी परख होगी। प्रेसवार्ता में टाटा मोटर्स के उपमहाप्रबंधक संजय वर्मा, प्रशासनिक पदाधिकारी रंजीत धर, जीएस चौधरी, व्हील्स-2015 के आयोजनकर्ता राहुल कपूर, आशीष कुमार झा एवं अन्य मौजूद थे।

ये होंगे कार्यक्रम
डांस प्रतियोगिता, क्लैश ऑफ बैंड, ट्रेजर हंट, गैस वॉट, क्विज, क्रिएटिव राइटिंग, विज्ञान प्रदर्शनी, काउंटर स्ट्राइक, रिवर्स इंजीनियरिंग, स्पेलोथॉन, वर्ड वॉर, फेस पेंटिंग, ग्राफिटी, फोटोग्राफी, मूवी मेकिंग व वर्कशॉप, गली क्रिकेट, ऑन स्पॉट कविता लिखने सहित कई प्रतियोगिताएं होंगी।

दिखेगा संगीत का जादू

व्हील्स-2015 उत्सव में 7 जनवरी को ग्रैमी अवॉर्ड विजेता पं. विश्वमोहन भट्ट अपना कार्यक्रम पेश करेंगे। इस दौरान शुभेन चटर्जी के साथ पं. विश्वमोहन भट्ट की जुगलबंदी भी देखने को मिलेगी। 8 जनवरी को क्लैश ऑफ बैंड कार्यक्रम होगा, जिसमें रांची, जमशेदपुर और कोलकाता की छह टीमें हिस्सा लेंगी जबकि 9 जनवरी को बॉलीवुड सिंगर नीरज श्रीधर अपनी प्रस्तुति देंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें