फोटो गैलरी

Hindi Newsराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी सुमन की मौत पर खेल जगत स्तब्ध

राष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी सुमन की मौत पर खेल जगत स्तब्ध

जमशेदपुर की राष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी सुमन कुमारी की मौत से झारखंड खेल जगत स्तब्ध है। सुमन को जाननेवाले इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि कल तक खेल के मैदान पर भाग-दौड़ करनेवाली सुमन अब हमारे बीच...

राष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी सुमन की मौत पर खेल जगत स्तब्ध
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 28 Feb 2017 12:54 AM
ऐप पर पढ़ें

जमशेदपुर की राष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी सुमन कुमारी की मौत से झारखंड खेल जगत स्तब्ध है। सुमन को जाननेवाले इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि कल तक खेल के मैदान पर भाग-दौड़ करनेवाली सुमन अब हमारे बीच नहीं है। मालूम हो कि सुमन ने रविवार को साकची स्थित आवास पर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली थी। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद स्वर्णरेखा बर्निंग घाट पर पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार कर दिया गया। सुमन की अंतिम यात्रा में उसके शोक संतप्त परिजन व काफी संख्या में खिलाड़ी शामिल हुए। काशीडीह की छात्रा रह चुकी थी : सुमन ने 12वीं तक की पढ़ाई काशीडीह हाई स्कूल से की थी। इसके बाद वह जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज की छात्रा बन गई। सुमन सबजूनियर, जूनियर व सीनियर सभी नेशनल में झारखंड हैंडबॉल टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी थी। वह न केवल हैंडबॉल खिलाड़ी थी, बल्कि एक शानदार एथलीट भी थी। पिछले दिनों अंतर कॉलेज एथलेटिक्स में उसने तीन पदक जीतकर अपने कॉलेज को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें