फोटो गैलरी

Hindi Newsसमय पर काम पूरा नहीं करने वाले आठ ठेकेदारों को काली सूची में डाला

समय पर काम पूरा नहीं करने वाले आठ ठेकेदारों को काली सूची में डाला

पश्चिमी सिंहभूम के जिला परिषद सचिव सह उपविकास आयुक्त सीपी कश्यप ने समय पर काम पुरा नहीं करने के कारण आठ ठेकेदारों की निविदाओं को रद्द करते हुए उन्हें काली सूची में डाल दिया है। उनकी जमा सुरक्षा राशि...

समय पर काम पूरा नहीं करने वाले आठ ठेकेदारों को काली सूची में डाला
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 25 Jul 2016 01:03 PM
ऐप पर पढ़ें

पश्चिमी सिंहभूम के जिला परिषद सचिव सह उपविकास आयुक्त सीपी कश्यप ने समय पर काम पुरा नहीं करने के कारण आठ ठेकेदारों की निविदाओं को रद्द करते हुए उन्हें काली सूची में डाल दिया है। उनकी जमा सुरक्षा राशि को भी जब्त कर लिया गया है। 

सभी ठेकेदारों पर निविदा में मिले काम को समय पर पूरा नहीं करने और बार-बार काम पूरा करने के लिए दिए जाने वाले नोटिस पर संज्ञान न लेने के कारण यह कार्रवाई की गई है। उपविकास आयुक्त ने बताया कि सभी ने लिए गए काम को पूरा नहीं किया तथा नोटिस पर जवाब नहीं दे रहे थे। 

दुकानदारों को नोटिस
उपविकास आयुक्त मार्केट कांप्लेक्स के सात से आठ दुकानदारों को नोटिस किया है। दुकानदारों पर आरोप है कि उन्होंने अपनी दुकानें भाड़े पर लगा दी हैं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें