फोटो गैलरी

Hindi Newsगर्मी में जमशेदपुर में भीषण जल संकट गहराया

गर्मी में जमशेदपुर में भीषण जल संकट गहराया

पेयजल संकट के चलते जमशेदपुर में बोतलबंद पानी का कारोबार अचानक आसमान छूने लगा है। पिछले साल जमशेदपुर में बोतलबंद पानी का कारोबार लगभग 25 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था। कारोबारियों को उम्मीद है कि इस बार...

गर्मी में जमशेदपुर में भीषण जल संकट गहराया
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 07 Apr 2016 01:44 PM
ऐप पर पढ़ें

पेयजल संकट के चलते जमशेदपुर में बोतलबंद पानी का कारोबार अचानक आसमान छूने लगा है। पिछले साल जमशेदपुर में बोतलबंद पानी का कारोबार लगभग 25 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था। कारोबारियों को उम्मीद है कि इस बार यह 27 करोड़ रुपये की सीमा पार कर जाएगा। बोतलबंद पानी का आधा कारोबार बड़ी कंपनियों के हाथ में है।

शेष कारोबार बिना आईएसआई मार्क वाले ब्रांड कर रहे हैं। बोतलबंद पानी बेचने वाली कंपनी हनीहनी के निदेशक मो. आरिफ के अनुसार आम दिनों में उनके यहां जहां दो हजार लीटर पानी की मांग रोजाना होती है, वहीं अप्रैल की शुरुआत में ही यह मांग चार हजार लीटर प्रतिदिन तक पहुंच गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें