फोटो गैलरी

Hindi Newsशेयर धारकों को प्रति शेयर आठ रुपये लाभांश देगी टाटा स्टील

शेयर धारकों को प्रति शेयर आठ रुपये लाभांश देगी टाटा स्टील

वित्तीय वर्ष 2015-2016 के लिए टाटा स्टील अपने शेयरधारकों को प्रति शेयर आठ रुपये का लाभांश देगी। टाटा समूह द्वारा जारी 109वीं ऑडिट रिपोर्ट में इसका उल्लेख किया गया है।  टाटा स्टील द्वारा...

शेयर धारकों को प्रति शेयर आठ रुपये लाभांश देगी टाटा स्टील
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 20 Jul 2016 08:30 PM
ऐप पर पढ़ें

वित्तीय वर्ष 2015-2016 के लिए टाटा स्टील अपने शेयरधारकों को प्रति शेयर आठ रुपये का लाभांश देगी। टाटा समूह द्वारा जारी 109वीं ऑडिट रिपोर्ट में इसका उल्लेख किया गया है। 

टाटा स्टील द्वारा वित्तीय वर्ष 2014-15 में भी शेयरधारकों को आठ रुपये का ही लाभांश दिया गया था। इस लाभांश की आधिकारिक घोषणा टाटा समूह की अगस्त में होने वाली वार्षिक आमसभा (एजीएम) के बाद की जाएगी। 

पिछले दस वर्षों का लाभांश : वित्तीय वर्ष 2006-07 में प्रति शेयर 15.50 रुपये लाभांश कंपनी ने दिया था। इसी तरह वर्ष 2007-08 में 16 रुपये प्रति शेयर, 2008-09 में 16 रुपये, 2009-10 में 8 रुपये, 2010-11 में 12 रुपये, 2011-12 में 12 रुपये, 2012-13 में 8 रुपये, 2013-14 में 10 रुपये, 2014-15 में 8 रुपये और 2015-16 में 08 रुपये प्रति शेयर लाभांश दिया गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें