फोटो गैलरी

Hindi Newsगर्भाशय से निकाले तेरह ट्यूमर

गर्भाशय से निकाले तेरह ट्यूमर

बारीडीह स्थित वरदान मेटर्निटी एवं नर्सिंग होम में रविवार को स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. इंदु चौहान ने 24 वर्षीय एक महिला के  गर्भाशय का ऑपरेशन कर 13 ट्यूमर निकाले। सभी ट्यूमर अलग-अलग आकार के थे।...

गर्भाशय से निकाले तेरह ट्यूमर
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 10 Aug 2015 12:13 AM
ऐप पर पढ़ें

बारीडीह स्थित वरदान मेटर्निटी एवं नर्सिंग होम में रविवार को स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. इंदु चौहान ने 24 वर्षीय एक महिला के  गर्भाशय का ऑपरेशन कर 13 ट्यूमर निकाले।

सभी ट्यूमर अलग-अलग आकार के थे। ट्यूमरों के कारण उसका पेट फूला हुआ रहता था। इसके साथ ही अत्यधिक रक्तस्राव के कारण खून की कमी भी महिला में थी।

ऑपरेशन के बाद महिला स्वस्थ है। डॉ. इंदु चौहान ने बताया कि उसका गर्भाशय भी पूरी तरह से सुरक्षित है। भविष्य में संतान प्राप्ति में महिला को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने बताया कि यह बेहद जटिल ऑपरेशन था, जिसे दक्ष डॉक्टरों की टीम ने अंजाम दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें