फोटो गैलरी

Hindi Newsबिना लाइसेंस के चल रहे 38 क्लबों को नोटिस

बिना लाइसेंस के चल रहे 38 क्लबों को नोटिस

शहर में बिना लाइसेंस के चल रहे 38 क्लबों को जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (अक्षेस) ने नोटिस जारी किया है। अक्षेस के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय की ओर से जारी किए गए नोटिस में संबंधित क्लबों से एक...

बिना लाइसेंस के चल रहे 38 क्लबों को नोटिस
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 06 Jul 2015 11:55 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर में बिना लाइसेंस के चल रहे 38 क्लबों को जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (अक्षेस) ने नोटिस जारी किया है। अक्षेस के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय की ओर से जारी किए गए नोटिस में संबंधित क्लबों से एक सप्ताह के भीतर जवाब मांगा गया है।

अक्षेस के अनुसार शहर के विभिन्न आयोजन स्थलों पर विभिन्न क्लबों द्वारा शादी-विवाह और अन्य तरह के आयोजन किए जाते हैं। इसके एवज में सरकार को कोई राजस्व नहीं मिलता, जबकि संबंधित क्षेत्र के क्लब और आयोजन समितियां इन आयोजनों के बदले हर साल लाखों रुपये का मुनाफा कमाती हैं। हालांकि, इन आयोजन समितियों और क्लबों की ओर से सरकार को एक या दो रुपये सालान लीज रेंट दिया जाता है।

इन्हें भी दिया गया नोटिस
अक्षेस ने उन समितियों को भी नोटिस जारी किया है, जो खाली जगहों पर अस्थाई रूप से बिजली-पानी का कनेक्शन लेकर मेला, शादी-विवाह तथा अन्य समारोहों का आयोजन करती हैं।

इन्हें मिली नोटिस
जुबली पार्क पिकनिक स्पॉट, जुबली पार्क प्रमोद उद्यान, जुबली पार्क लेजर फाउंटेन, जूलोजिकल पार्क कैफेटेरिया, निक्को पार्क, टाटा स्टील के दस क्लब हाउस तथा मैदान, जी टाउन मैदान, रीगल मैदान, साउथ पार्क दुर्गापूजा मैदान, कदमा गणेश पूजा मैदन, सभी कॉलोनियों की खाली पड़ी मैदान, आम बगान मैदान, साकची गंडक रोड स्थित स्टील हाउस, साकची विवेकानंद स्कूल के पीछे का मैदान, सोनारी सामुदायिक विकास केंद्र एवं मैदान, धतकीडीह सामुदायिक विकास मैदान तथा मैदान, बेल्डीह ब्लब, युनाइटेड क्लब, बीओसी पैवेलियन, कीनन स्टेडियम, मोहन आहूजा स्टेडियम, जेआरडी कॉम्पलेक्स की खाली जमीन, गोलमुरी क्लब, ट्यूब मेकर्स क्लब, जी टाउन क्लब, खालसा क्लब, उत्कल क्लब, रामगढ़िया समाज भवन साकची, धालभूम क्लब मैदान दो स्पॉट, सिक्योरिटी टे्रनिंग सेंटर मैदान, बारीडीह रिक्रिएशन क्लब, टेल्को रिक्रिएशन क्लब, टिनप्लेट इवनिंग क्लब, टेल्को ऑफिसर्स क्लब, दोराब जी टाटा पार्क के बगल का मैदान, इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स, सबुज क्लयाण संघ, बिष्टुपुर मनीमेला मैदान

बिना लाइसेंस के चलने वाले 38 क्लबों को नोटिस भेजकर जबाव मांगा गया है। यदि वे अक्षेस के नियमों का पालन नहीं करते हैं तो उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।
- दीपक सहाय, विशेष पदाधिकारी, जमशेदपुर अक्षेस

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें