फोटो गैलरी

Hindi Newsजमशेदपुर कोर्ट परिसर में भी मिलेगा ई-स्टांप पेपर

जमशेदपुर कोर्ट परिसर में भी मिलेगा ई-स्टांप पेपर

जमशेदपुर कोर्ट परिसर स्थित बार एसोसिएशन के दोनों भवनों में ई-स्टांप के लिए एक-एक मशीनें लगाई जाएंगी। झारखंड स्टेट बार काउंसिल से मिले आदेश मुताबिक यह काम जून के पहले सप्ताह तक पूरा कर लेना है। मशीनें...

जमशेदपुर कोर्ट परिसर में भी मिलेगा ई-स्टांप पेपर
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 09 Apr 2016 07:06 PM
ऐप पर पढ़ें

जमशेदपुर कोर्ट परिसर स्थित बार एसोसिएशन के दोनों भवनों में ई-स्टांप के लिए एक-एक मशीनें लगाई जाएंगी। झारखंड स्टेट बार काउंसिल से मिले आदेश मुताबिक यह काम जून के पहले सप्ताह तक पूरा कर लेना है। मशीनें लगने से यहां प्रैक्टिस करने वाले दो हजार अधिवक्ता लाभान्वित होंगे। इसके बाद अधिवक्ताओं को ई-स्टांप के लिए बैंकों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।
 
रोजाना चार हजार ई-स्टांप की खपत
जमशेदपुर अदालत में विभिन्न कार्यों के लिए रोजाना करीब चार हजार ई-स्टांप पेपर की जरूरत पड़ती है। अधिवक्ताओं को अभी ई-स्टांप पेपर आईडीबीआई के स्टॉक होल्डिंग, रजिस्ट्री कार्यालय, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक और इलाहाबाद बैंक से मिलता है।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें