फोटो गैलरी

Hindi Newsझरिया के चासनाला में बना गोफ, पांच हजार की आबादी को खतरा

झरिया के चासनाला में बना गोफ, पांच हजार की आबादी को खतरा

  सेल चासनाला केालियरी क्षेत्र के शहीद स्मारक के समीप व सात नम्बर क्रास कट इंकलाइन के पास पांच फीट व्यास का गोफ बन जाने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। कांटा घर, चासनाला वाशरी, न्यू मोती...

झरिया के चासनाला में बना गोफ, पांच हजार की आबादी को खतरा
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 24 Aug 2016 08:54 AM
ऐप पर पढ़ें

 

सेल चासनाला केालियरी क्षेत्र के शहीद स्मारक के समीप व सात नम्बर क्रास कट इंकलाइन के पास पांच फीट व्यास का गोफ बन जाने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। कांटा घर, चासनाला वाशरी, न्यू मोती नगर, चासनाला साउथ कॉलोनी, चासनाला अपर सीम खदान, शहीद स्मारक क्षेत्र में रहने वाले लोगों में दहशत है। गोफस्थल से बस्तियों की दूरी करीब 100 गज है। पांच हजार की आबादी पर खतरा मंडरा गया है।

सेल प्रबंधन ने घटनास्थल को चारों तरफ से तार से घेराबंदी कर दी है, ताकि उक्त स्थान से होकर कोई नहीं गुजरे। क्षेत्र के प्रबंधन ने पहले ही असुरक्षित घोषित कर दिया था। घेराबंदी लोगों और जानवरों के आने जाने पर रोक लगाया है। अभी तक गोफ की भराई नहीं हुई है। सेल चासनाला कोलियरी के प्रबंधक पंकज मंडल ने बताया कि पुराना इंकलाइन चला हुआ है। गोफ की भराई कर इंर्ंट, सिमेंट से ढ़लाई कर दिया जायेगा। 

लोगों के अनुसार जोरदार आवाज के साथ गोफ बना है। बताते चलें कि उक्त गोफ के समीप वर्ष 2008 में जमीन धंसी थी। जिसमें बाजार कर लौट रहे रिटायर्ड सेल कर्मी उमाकांत त्रिपाठी जमींदोज हो गये थे। उस वक्त प्रबंधन ने शव निकाले जाने के बाद भराई कर दी थी। क्षेत्र को असुरक्षित घोषित कर दिया था। प्रबंधन के अनुसार बगल के तीन घरों को ज्यादा खतरा है। उसे हटाया जायेगा। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें