फोटो गैलरी

Hindi Newsसांसद के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देनेवालों पर होगी एफआईआर

सांसद के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देनेवालों पर होगी एफआईआर

सोशल मीडिया पर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे को खिलाफ आपत्तिजनक बयान पोस्ट करनेवालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी। गुरुवार को जिले के एसपी संजीव कुमार ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सांसद को अपमानित...

सांसद के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देनेवालों पर होगी एफआईआर
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 21 Jul 2016 10:56 AM
ऐप पर पढ़ें

सोशल मीडिया पर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे को खिलाफ आपत्तिजनक बयान पोस्ट करनेवालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी। गुरुवार को जिले के एसपी संजीव कुमार ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सांसद को अपमानित करनेवालों से पुलिस सख्ती से निबटेगी।

मालूम हो कि दो दिन पहले फेसबुक पर सांसद के एक पोस्ट पर कुछ लोगों ने आपत्तिजनक और भद्दे कमेंट्स किए थे। सांसद ने लोगों से आतंक के खिलाफ लड़ने की अपील करते हुए एक मैसेज पोस्ट किया था, जिसके जवाब में गालियां तक पोस्ट की गई थींं। मामले में सांसद समर्थकों ने एसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग की थी। इधर, गुरुवार सुबह एसपी ने बताया कि मामले के आरोपियों के खिलाफ पुलिस एफआईआर दर्ज करेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें