फोटो गैलरी

Hindi Newsबोकारो डीपीएस में फिल्म फेस्टिवल ‘दृश्यम’ का शानदार आगाज

बोकारो डीपीएस में फिल्म फेस्टिवल ‘दृश्यम’ का शानदार आगाज

दिल्ली पब्लिक स्कूल, बोकारो के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल ‘दृश्यम’ का शानदार आगाज शनिवार को सेक्टर 4 स्थित कालीदास कला भवन में हुआ। महोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि बोकारो स्टील प्लांट...

बोकारो डीपीएस में फिल्म फेस्टिवल ‘दृश्यम’ का शानदार आगाज
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 23 Oct 2016 12:58 AM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली पब्लिक स्कूल, बोकारो के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल ‘दृश्यम’ का शानदार आगाज शनिवार को सेक्टर 4 स्थित कालीदास कला भवन में हुआ। महोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि बोकारो स्टील प्लांट के बीएसएल डीडी अतुल श्रीवास्तव, डीपीएस बोकारो की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन आदि ने किया।

मौके पर प्रख्यात फिल्म इतिहासकार प्रह्लाद अग्रवाल, रंगमंच व सिनेमा के सुप्रसिद्ध समीक्षक सत्यदेव त्रिपाठी, विश्व सिनेमा की विशेषज्ञ विजय शर्मा, फिल्म फेस्टिवल के निदेशक अभिषेक कश्यप भी मौजूद रहे। मुख्य अतिथि ने डीपीएस के प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि उद्देश्यपरक फिल्में गहरा प्रभाव छोड़ती हैं।

फिल्म ‘दो आंखे बारह हाथ’ के गीत ‘ऐ मालिक तेरे बन्दे हम’ सहित अन्य कालजयी गीतों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आज भी ये गीत लोगों में सकारात्मक संदेश देते हैं। प्रथम दिन बच्चों को शरत दत्त निर्देशित वृत्तचित्र ‘आए बसो मोरे मन में’ व राजकपूर निर्देशित फिल्म ‘बूट पालिश’ दिखाई गई। दूसरे दिन प्रसिद्ध ब्रिटिश फिल्म माटिल्डा दिखाई जायेगी।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
फिल्म फेस्टिवल के आरंभ होने से पूर्व हेडब्यॉय मो अल्तमश मज़हरी व हेडगर्ल मेहुली साधु ने अतिथियों का स्वागत किया। ‘स्वागत की खुशियां तन-मन महकाए व स्कूल गीत ‘आया है नया सवेरा ज्ञान का जहां बसेरा की प्रस्तुति से अतिथियों का मन मोहा। प्रहलाद अग्रवाल, विजय शर्मा, सत्यदेव त्रिपाठी, अभिषेक कश्यप ने बच्चों के साथ सीधा संवाद कार्यक्रम में फिल्म निर्माण से जुड़ी विभिन्न प्रक्रियाओं की जानकारी दी। मंच संचालन छात्र शरम्या झा, मान्या शर्मा श्रेष्ठ व अंशुमान उपाध्याय ने किया।

मौके पर बीजीएच के निदेशक डॉ जी एन साहू, बीएसएल के महाप्रबंधक एस के झा, डीपीएस बोकारो के उपप्राचार्य प्रवीण कुमार शर्मा, हेडमिस्ट्रेस प्रतिमा सिन्हा, पी शैलजा, जयकुमार, डॉ मनीषा तिवारी सहित अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम में डीपीएस के साथ-साथ डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 4, जीजीपीएस, चास, श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल, जीजीपीएस सेक्टर 5 व रेनबो पब्लिक स्कूल चास के बच्चों ने भी हिस्सा लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें