फोटो गैलरी

Hindi Newsदिवाली पर पटाखे जलाते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

दिवाली पर पटाखे जलाते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

दीपावली के बाजार में उत्साह है। पटाखों की दुकानें सज गई हैं। सजावटी सामानों से बाजार पटा हुआ है, लेकिन ध्यान इस बात पर देना होगा कि आप पटाखों से कैसे खुद को और अपने बच्चों को सुरक्षित रख सकते हैं?...

दिवाली पर पटाखे जलाते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 27 Oct 2016 07:05 PM
ऐप पर पढ़ें

दीपावली के बाजार में उत्साह है। पटाखों की दुकानें सज गई हैं। सजावटी सामानों से बाजार पटा हुआ है, लेकिन ध्यान इस बात पर देना होगा कि आप पटाखों से कैसे खुद को और अपने बच्चों को सुरक्षित रख सकते हैं? पटाखे जलाएं लेकिन साथ में एहतियात भी बरतें।  

पटाखे जलाते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
धुएं से एलर्जी हो तो दूर रहें पटाखों से 
पटाखे जलाते समय बच्चों पर नजर रखें  
किसी भी ज्वलनशील पदार्थ से पटाखे को दूर रखें 
पटाखा हमेशा जूते या चप्पल पहनकर जलाएं 
पटाखे जलाते समय उससे दूरी बनाए रखें, उसके ऊपर झुकें नहीं
पटाखे जलाने के लिए लम्बी अगरबत्ती का इस्तेमाल करें
अगर पटाखा फूटता नहीं है तो तुरंत उसके पास न जाएं

जलने पर यह करें
अगर कम भाग में जला है तो तुरंत जले हुए हिस्से को नल के ठंडे पानी के नीचे 10 से 15 मिनट तक रखें। ऐसा करने से त्वचा की जलन कम होगी। साथ में दर्द भी कम होगा 
कभी भी जले हुए भाग पर सीधे बर्फ न लगाएं
अगर किसी के कपड़ों में आग लग जाए तो तुरंत पानी डालकर आग बुझाना चाहिए। पानी न होने पर तुरंत व्यक्ति को किसी कंबल या अन्य कपड़े से आग बुझाने की कोशिश करनी चाहिए 
ज्यादा जलने पर तुरंत आग बुझाने के बाद साफ कपड़े से जले हुए हिस्से को लपेट कर व्यक्ति को तुरंत अस्पताल ले जाना चाहिए 
आंखों में जलने पर दस मिनट तक साफ पानी से आंख साफ करें। इसके बावजूद आंखों में जलन है तो डॉक्टर से जांच करानी चाहिए   

यह भी पढ़ें-

धनतेरस का मुहूर्त आज से, लेकिन पूजा-खरीदारी कल

भगवान राम ही नहीं, बल्कि इन 8 वजहों से भी मनाई जाती है दिवाली

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें