फोटो गैलरी

Hindi Newsडिमना सब्जी बाजार की तीस दुकानें आग में खाक

डिमना सब्जी बाजार की तीस दुकानें आग में खाक

डिमना चौक सब्जी बाजार में बुधवार सुबह चार बजे आग लग गई। इसमें तीस दुकानें जल गईं। लगभग बीस लाख के नुकसान की आशंका है। चार दमकलों की मदद से तीन घंटे की मशक्कत के बाद सुबह सात बजे आग पर काबू पाया गया।...

डिमना सब्जी बाजार की तीस दुकानें आग में खाक
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 13 Jan 2016 08:35 PM
ऐप पर पढ़ें

डिमना चौक सब्जी बाजार में बुधवार सुबह चार बजे आग लग गई। इसमें तीस दुकानें जल गईं। लगभग बीस लाख के नुकसान की आशंका है।

चार दमकलों की मदद से तीन घंटे की मशक्कत के बाद सुबह सात बजे आग पर काबू पाया गया। तब तक आग की चपेट में एक के बाद एक कई दुकानें आ गईं। स्थानीय लोगों के अनुसार रात में ही कुछ लोगों ने बाजार के ही निकट आग तापने के लिए लकड़ियां जलाई थीं, जिसकी चिंगारी से आग लगी। दमकलकर्मियों ने आग बुझाने से पहले आग नहीं बढ़े इसका इंतजाम किया। झोपड़ियां की तरफ बढ़ रही लपटें को रोक दिया गया। फायरब्रिगेड कर्मियों की सूझबूझ के चलते तीस दुकानें ही आग की चपेट में आईं।

मची भगदड़ : लेकिन, मुश्किल तब हुई, जब बाजार में रखे दो सिलेंडर रह-रह कर फटे। इससे वहां एकत्रित भीड़ के बीच भगदड़ मच गई।

कई नेता पहुंचे : आगलगी की सूचना के बाद भाजपा नेता विकास सिंह, उलीडीह भाजपा मंडल अध्यक्ष नीरज सिंह सहित अन्य नेता घटना स्थल पर पहुंचे और स्थानीय दुकानदारों से प्रभावित दुकानदारों की सूची ली। नेताओं ने आश्वासन दिया कि वे दुकानदारों को मुआवजा दिलाने का प्रयास करेंगे।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें