फोटो गैलरी

Hindi Newsझारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नए अध्यक्ष बने डॉ डीडी शर्मा

झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नए अध्यक्ष बने डॉ डीडी शर्मा

डॉ डीडी शर्मा झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नए अध्यक्ष होंगे। डॉ शर्मा दिल्ली यूनिवर्सिटी में बॉटनी के प्रोफेसर रह चुके हैं। उन्होंने 1981 से 1984 तक दिल्ली विवि में अपनी सेवा दी। इसके...

झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नए अध्यक्ष बने डॉ डीडी शर्मा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 22 Aug 2015 06:46 PM
ऐप पर पढ़ें

डॉ डीडी शर्मा झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नए अध्यक्ष होंगे। डॉ शर्मा दिल्ली यूनिवर्सिटी में बॉटनी के प्रोफेसर रह चुके हैं। उन्होंने 1981 से 1984 तक दिल्ली विवि में अपनी सेवा दी।

इसके बाद 1984 में आईएफएस के लिए चुने गए। डॉ शर्मा अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (एपीसीसीएफ) रैंक के अधिकारी हैं। वर्तमान में एपीसीसीएफ कैंपा के पद पर हैं। डॉ शर्मा ने बताया कि वे सोमवार को योगदान देंगे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में रहे हैं संयुक्त सचिव
डॉ डीडी शर्मा लगभग 10 साल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहे। इस दौरान सात साल स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर रहे। इसके बाद दो साल तक केंद्रीय कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य भी रहे। डॉ शर्मा ने मेरठ यूनिवर्सिटी से स्नातक की परीक्षा पास की। उन्होंने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में पारदर्शिता पहली प्राथमिकता होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें