फोटो गैलरी

Hindi Newsमानगो में अधिक पैसा लेकर दिया अवैध कनेक्शन

मानगो में अधिक पैसा लेकर दिया अवैध कनेक्शन

मानगो जलापूर्ति योजना के क्षेत्र में अधिक पैसा लेकर अवैध कनेक्शन देने का खेल जारी है। इसका खुलासा गुरुवार को हुआ। समतानगर में बिचौलियों के द्वारा कुछ घरों में प्लंबर के माध्यम से तय राशि से अधिक पैसा...

मानगो में अधिक पैसा लेकर दिया अवैध कनेक्शन
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 24 Feb 2017 06:29 PM
ऐप पर पढ़ें

मानगो जलापूर्ति योजना के क्षेत्र में अधिक पैसा लेकर अवैध कनेक्शन देने का खेल जारी है। इसका खुलासा गुरुवार को हुआ। समतानगर में बिचौलियों के द्वारा कुछ घरों में प्लंबर के माध्यम से तय राशि से अधिक पैसा बिना किसी रशीद के ही कनेक्शन किए जाने की सूचना स्थानीय निवासियों के द्वारा भाजपा उलीडीह मंडल के नेताओं को दी गई। सूचना पाकर मंडल की विधायक प्रतिनिधि संध्या नंदी के नेतृत्व में महामंत्री अमरेन्द्र पासवान, उपाध्यक्ष बच्चू मुखर्जी, मीडिया प्रभारी अनिमेष सिन्हा, कार्यालय सह सूचना प्रभारी अमित तिर्की आदि नेता वहां पहुंचे और स्थानीय लोगों से जानकारी ली। लोगों ने बताया कि निवासी सालो मुंडा के घर पर प्लंबर रहम गुल के मिस्त्री मोहन साहु के द्वारा पानी का कनेक्शन बिना रशीद के ही छह हजार रुपए लेकर कर दिया गया है। विभाग के द्वारा तय की गई राशि फार्म शुल्क सहित 4,100 रुपए है। इतने ही शुल्क में उपभोक्ता के घर तक पाइप सहित एक नल उपलब्ध करवाने का प्रावधान है। क्षेत्र में लगभग ऐसे पचास परिवार हैं जो 4,100 रुपए जमाकर कनेक्शन के इंतजार में हैं। भाजपा नेताओं ने उन्होंने इस मामले की विस्तृत जानकारी मंत्री सरयू राय और जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों को दी है। साथ ही लोगों से अपील भी की कि लोग पानी कनेक्शन के लिए निर्धारित शुल्क से एक पैसा भी अधिक नहीं दें। जिनके पास कनेक्शन शुल्क की रशीद है उन सभी को बहुत जल्द पानी कनेक्शन का आश्वासन भाजपा नेताओं ने लोगों को दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें