फोटो गैलरी

Hindi Newsबोकारो : ज्वाइंट एडमिशन की तमाम इग्जाम के लिए Superb है ये किताब

बोकारो : ज्वाइंट एडमिशन की तमाम इग्जाम के लिए Superb है ये किताब

ज्वाइंट एडमिशन फॉर एमएससी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए चास के सुकुमार की लिखी किताब ‘आईआईटी जाम व सीएसआईआर यूजीसी नेट जेआरएफ इन दिनों धूम मचा रही है। ज्वाइंट एडमिशन फॉर एमएससी की परीक्षा में...

बोकारो : ज्वाइंट एडमिशन की तमाम इग्जाम के लिए Superb है ये किताब
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 20 Mar 2017 06:17 AM
ऐप पर पढ़ें

ज्वाइंट एडमिशन फॉर एमएससी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए चास के सुकुमार की लिखी किताब ‘आईआईटी जाम व सीएसआईआर यूजीसी नेट जेआरएफ इन दिनों धूम मचा रही है। ज्वाइंट एडमिशन फॉर एमएससी की परीक्षा में सफल होने पर विद्यार्थी आईआईटी से एमएससी कर सकते हैं। परीक्षा में बीएसएसी के छात्र शमिल होते हैं। सुकुमार ने अपनी किताब में आईआईटी एमएससी की तैयारी कर रहे युवाओं को गणित में आने वाली जटिल परेशानियों को सरल शब्दों में समझाते हुए महत्वपूर्ण टिप्स बताए हैं।

अपनी परेशानियों से ली प्रेरणा

सुकुमार बताते हैं कि आईआईटी एमएससी की तैयारी के लिए उन्हें एक भी पुस्तक ऐसी नहीं मिली थी, जिसमें परेशानी और उतार-चढ़ाव को बारीकी से बताया हो। इसके कारण उन्होंने आईआईटी एमएससी की तैयारी कर रहे युवाओं से बातचीत की और उनकी परेशानियों को करीब से जानने के बाद यह पुस्तक लिखी।

चास से की पढ़ाई

रामरुद्र उच्च विद्यालय से दसवीं पास करने वाले सुकुमार ने 12वीं बोर्ड व बीएसएसी चास महाविद्यालय से किया है। एमएससी में विभावि में दूसरे स्थान पर रहे। कांउसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रीयल रिसर्च यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन-नेशनल एलिबिजलिटी टेस्ट (सीएसआईआर-यूजीसी-एनआईटी-मैथेमेटिक्स) में 41वां ऑल इंडिया रैंक प्राप्त कर चुके हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें