फोटो गैलरी

Hindi Newsनिरसा में अवैध खदान की भराई, नहीं मिले दबे लोग

निरसा में अवैध खदान की भराई, नहीं मिले दबे लोग

निरसा थाना क्षेत्र के नॉर्थ लायकडीह में ईसीएल की बंद खदान की शनिवार को प्रबंधन ने भराई करा दी। शुक्रवार को यहां अवैध खनन के दौरान जमीन धंस गई थी, जिसमें तीन लोगों के दबने की आशंका जताई जा रही थी।...

निरसा में अवैध खदान की भराई, नहीं मिले दबे लोग
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 30 Apr 2017 01:30 AM
ऐप पर पढ़ें

निरसा थाना क्षेत्र के नॉर्थ लायकडीह में ईसीएल की बंद खदान की शनिवार को प्रबंधन ने भराई करा दी। शुक्रवार को यहां अवैध खनन के दौरान जमीन धंस गई थी, जिसमें तीन लोगों के दबने की आशंका जताई जा रही थी। ग्रामीणों ने बताया कि जमीन के अंदर कई सुरंग आपस में मिल गए है। ऐसा प्रतीत होता है कि दबे लोगों को उनके साथी निकाल कर ले भागे हों। इधर, ईसीएल प्रबंधन ने भी खदान में लोगों के दबे होने से इंकार किया है।

शनिवार सुबह सीआईएसएफ शीतलपुर, संकतोड़िया के कमांडेंट अशुतोष कुमार सिंह, बैजना कैंप के सब इंस्पेक्टर, ईसीएल गोपीनाथपुर कोलियरी मैनेजर सीके बेहरा, सिक्यूरिटी इंसपेक्टर मो नेहाल खान, मुगमा एरिया के सर्वे ऑफिसर विपुल तिवारी आदि ने जेसीबी मशीन से खदान की भराई कार्य शुरू कराई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें