फोटो गैलरी

Hindi Newsसिन्दरी में गहना साफ करने में ठग ने उड़ाया चेन

सिन्दरी में गहना साफ करने में ठग ने उड़ाया चेन

सोने की जेवरात साफ करने का झांसा देकर सिंदरी आरएमकेफोर 340 निवासी लक्ष्मी मुखर्जी का सोने का चेन लेकर ठग भाग निकले हैं। चेन की कीमत 35 हजार बतायी जा रही है। पीड़िता ने घटना की सूचना बलियापुर पुलिस...

सिन्दरी में गहना साफ करने में ठग ने उड़ाया चेन
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 22 Mar 2017 02:41 AM
ऐप पर पढ़ें

सोने की जेवरात साफ करने का झांसा देकर सिंदरी आरएमकेफोर 340 निवासी लक्ष्मी मुखर्जी का सोने का चेन लेकर ठग भाग निकले हैं। चेन की कीमत 35 हजार बतायी जा रही है। पीड़िता ने घटना की सूचना बलियापुर पुलिस को दी है। पीड़िता लक्ष्मी मुखर्जी ने बताया कि मंगलवार दिन करीब 12 बजे एक व्यक्ति आवास पर पहुंचा और सोने के गहने सस्ते और चंद मिनटों में चमकाने की बात कही। उनकी चिकनी चुपड़ी बातों में आकर अपना सोने का चेन साफ करने के लिए दिया। वह व्यक्ति मुझे और मेरे पोते को पानी, राख हल्दी लाने की बात कह कर चकमा दिया। इसी क्रम में शातिर बदमाश ने सोने की चैन अपने पास रख लिया और प्लास्टिक के छोटा सा बैग देकर कहा कि इसी के अंदर सोने का चेन है। इसको कुछ देर बाद खोलना है। जल्द खोलने से साफ करने का प्रभाव खत्म हो जाएगा। उनके जाने के बाद बैग खोलकर देखा तो उसमें कुछ पत्थर के टुकड़े थे। सोने की चैन गायब था। सोने की चेन गायब देख होश उड़ गए। घर से निकल कर उसको खोजने लगी। परन्तु वह गायब हो चुका था। तत्काल घटना की सूचना बलियापुर पुलिस को दी। पुलिस शातिर की खोजबीन शुरू कर दी। परन्तु शातिर का कोई पता नहीं चल पाया। लक्ष्मी मुखर्जी ने बताया कि चेन का कीमत 35 हजार था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें