फोटो गैलरी

Hindi Newsखेत व खलिहानों में धान रख रात में रखवाली कर रहे हैं किसान

खेत व खलिहानों में धान रख रात में रखवाली कर रहे हैं किसान

जिले के 65 पैक्स व व्यापार मंडलों को किसानों से धान खरीदने की स्वीकृति मिली है। धान खरीद करने के लिए क्रय केंद्रों पर बैनर लटक रहे हैं। नमी मापक यंत्र, तराजू, बटखरा आदि उपकरण का भी प्रबंध किया गया...

खेत व खलिहानों में धान रख रात में रखवाली कर रहे हैं किसान
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 18 Dec 2016 11:33 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले के 65 पैक्स व व्यापार मंडलों को किसानों से धान खरीदने की स्वीकृति मिली है। धान खरीद करने के लिए क्रय केंद्रों पर बैनर लटक रहे हैं। नमी मापक यंत्र, तराजू, बटखरा आदि उपकरण का भी प्रबंध किया गया है। लेकिन, किसी क्रय एजेंसी के खाते में धान खरीदने के लिए पैसा नहीं डाले जाने व मिलरों से एजेंसियों को टैग नहीं करने के कारण धान क्रय शुरू नहीं हो सका है। दूसरी बात यह है कि अभी धान में नमी है। सरकार को 17 प्रतिशत नमी वाले धान की ही खरीद करनी है। सरकार की दूसरी घोषणा के अनुसार, जिले में 15 दिसम्बर से धान क्रय शुरू कर देना था। लेकिन, 18 दिन समाप्त होने के बाद भी धान खरीद शुरू नहीं की जा सकी। किसानों का कहना है कि कुछ ऐसे भी कृषक हैं जिनकी उपज में 17 प्रतिशत तक नमी है। वैसे किसानों से भी धान क्रय नहीं किया जा रहा है।बताया गया है कि पिछले साल की तरह इस बार भी पैक्सों को मिलरों से टैग किया जाना है। लेकिन, अभी तक मिलरों से एग्रीमेंट की प्रक्रिया पूरी नहीं की जा सकी है। जानकार सूत्र बताते हैं कि इस प्रक्रिया को पूरी करने में अभी कम से कम दस दिन लगेंगे। क्योंकि अगर एग्रीमेंट हो भी जाता है, तो प्रशासनिक स्तर पर सत्यापन किया जाएगा। फिर सत्यापित प्रति को प्रशासनिक अनुमोदन किया जाएगा। इसके बाद मिलरों को टैग करने का आदेश पत्र निर्गत होगा। 24 पैक्स का ही सीसी करने का मिला प्रस्तावअरवल जिले में 65 पैक्स समितियां हैं। इनमें से मात्र 24 पंचायत पैक्स समितियों का ही सीसी खाता खोलने के लिए सहकारिता बैंक को प्रस्ताव भेजा गया है। हो सकता है बाद अन्य पैक्सों का भी सीसी करने का प्रस्ताव आए। लेकिन, इन 24 पैक्स पर ही दूसरी पंचायत के किसानों को धान बेचने के लिए कहा गया, तो कई समस्याएं सामने आ सकती है। पहली समस्या यह उत्पन्न होगी कि क्रय केंद्रों पर भीड़ ज्यादा लगेगी। दूर से धान लाने के लिए किसानों को अतिरिक्त भाड़ा देना पड़ेगा। धान एक दिन में क्रय नहीं होने पर किसानों को रात में इंतजार करना पड़ेगा या फिर लौटाकर गांव ले जाना पड़ेगा। अगर ट्रैक्टर या ट्रक भाड़े का होगा, तो इसका भी शुल्क अतिरिक्त हो जाएगा। धान ज्यादा आ जाने पर पैक्सों को उसे स्टोर करने की समस्या उत्पन्न हो जाएगी।44 हजार हेक्टेयर भूमि में हुई है खेतीअरवल जिले के किसानों ने 44 हजार हेक्टेयर भूमि में धान की खेती की है। क्रॉप कटिंग से जितनी उपज की बात सामने आ रही है, अगर उसे आधार मानकर जोड़ा जाए, तो करीब ढाई लाख टन धान उत्पादित होने की संभावना है। अरवल के 3900 किसानों ने धान बेचने के लिए ऑन लाइन निबंधन कराया है। निबंधन करानेवाले किसानों से ही धान क्रय किए जाने की बात कही जा रही है। सरकार के निर्देश में कहा गया है कि 31 मार्च 2017 तक धान क्रय करने का काम पूरा कर लिया जाए।क्या कहते हैं किसान ब्रजभूषण सिंह, राजदेव सिंह आदि किसानों का कहना है कि सरकार जब धान खरीद करने में एक माह का समय विलंब किया है, तो उसे भी धान क्रय की डेडलाइन 31 मार्च 2017 से आगे बढ़ानी चाहिए। अगर किसानों से धान खरीद का लक्ष्य पूरा नहीं हुआ, तो हो सकता है एजेंसियां व्यापारियों से धान लेकर लक्ष्य को पूरा करे। इसपर निगरानी रखना प्रशासन का काम है। किसानों का यह भी कहना था कि उनकी उपज खलिहान में पड़ी है। ओस पड़ेगा तो धान में नमी बढ़ेगी ही। जिनके खेत का खतियान पूर्वजों के नाम है और वे आपस में बंट गए हैं, वैसे किसानों को धान बेचने में परेशानी होगी। क्योंकि ऐसे किसानों का एलपीसी नहीं बन पा रहा है। कहते हैं पैक्स अध्यक्षपैक्स अध्यक्ष राकेश कुमार, दिलीप कुमार बताते हैं कि धान में फिलहाल 25 फीसदी से अधिक नमी है। उन्हें 17 फीसदी नमी वाले ही धान की खरीद करनी है। पैक्स के नाम पर सीसी एकाउंट भी नहीं खुला है। इस दिशा में विभाग सक्रिय भी नहीं दिख रहा है। जब खाते में रुपए ही नहीं रहेंगे, तो वे धान की खरीद कैसे करेंगे।कहते हैं अधिकारीन्यायिक बिहार पटना के उप निबंधक नागेन्द्र प्रसाद ने बताया कि 65 पैक्सों में से अब तक 24 पैक्स को सीसी खाता खोलने के लिए सहकारिता बैंक को प्रस्ताव भेजा गया। जो पैक्स सीसी खाता खोलने के लिए पहल करेगी, उसके आवेदन को प्रस्तावित किया जाएगा। सभी पैक्स के सीसी खाता में लिमिट के अनुसार राशि भेजने की पहल कि जा रही है। एक किसान से अधिकतम 150 क्विंटल तथा रैयती किसान से 50 क्विंटल धान खरीद की जानी है। स्वीकृत ऑनलाइन आवेदन वाले किसानों के सामान्य धान 1470 रुपए ए ग्रेड का धान 1510 रुपऐ प्रति क्विंटल की दर से खरीद की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें