फोटो गैलरी

Hindi Newsको-ऑपरेटिव कॉलेज केयू चैंपियन

को-ऑपरेटिव कॉलेज केयू चैंपियन

मेजबान को-ऑपरेटिव कॉलेज ने करीम सिटी कॉलेज को पांच विकेट से हरा कोल्हान वश्विवद्यिालय अंतर कॉलेज क्रिकेट टूनार्मेंट का खिताब जीत लिया। को-ऑपरेटिव मैदान में खेले गये फाइनल मैच में करीम सिटी की टीम 13...

को-ऑपरेटिव कॉलेज केयू चैंपियन
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 01 Dec 2016 10:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मेजबान को-ऑपरेटिव कॉलेज ने करीम सिटी कॉलेज को पांच विकेट से हरा कोल्हान वश्विवद्यिालय अंतर कॉलेज क्रिकेट टूनार्मेंट का खिताब जीत लिया। को-ऑपरेटिव मैदान में खेले गये फाइनल मैच में करीम सिटी की टीम 13 ओवर में 128 रन बनाकर आउट हो गई। अमन प्रताप ने 28 व कुमार सूरज ने 21 रन बनाये। को-ऑपरेटिव की ओर से अमित प्रमाणिक ने दो विकेट झटके।जवाब में को-ऑपरेटिव कॉलेज ने 19.2 ओवर में पांच विकेट पर 130 रन ठोक चैंपियन का तमगा हासिल कर लिया। जीत के हीरो विवेक कुमार सिंह रहे, जिन्होंने नाबाद 46 रनों की पारी खेली। अन्य बल्लेबाजों में रवि शर्मा ने 29 व सुनील सिन्हा ने 22 रन का योगदान दिया। मैच के अंपायर अभिषेक व आशुतोष कुमार मिश्रा थे। विजेता टीम के विवेक को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। पुरस्कार वितरण समारोह में स्टील स्पोर्ट्स व एवियेशन के चीफ रवि राधाकृष्णन, हैंडबाल टीम के कोच हसन इमाम मल्लिक, कोल्हान विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डा. एके उपाध्याय, को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य डा. एसएस रजी आदि अतिथि के रूप में मौजूद थे। -------------केयू की क्रिकेट टीम का हुआ चयनजमशेदपुर : कोल्हान वश्विवद्यिालय अंतर कॉलेज क्रिकेट के फाइनल मैच के बाद केयू क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई। टीम की घोषणा चयन समिति के कोर्डिनेटर डा. फिरोज इब्राहिम और डा. विजय कुमार पीयूष ने की। केयू की पुरुष क्रिकेट टीम : को-ऑपरेटिव कॉलेज के जीतू शर्मा (कप्तान), करीम सिटी के हसनैन अख्तर (उप कप्तान), को-ऑपरेटिव कॉलेज के विवेक कुमार सिंह, अरविंद प्रसाद पासवान, रवि शर्मा, अमित प्रमाणिक, सुनील सिन्हा, भरत भूषण, अखिलेश कुमार सिंह, करीम सिटी कॉलेज के अभिषेक अधिकारी, कुमार सूरज, अमन प्रताप सिंह, प्रीतम यतन, अमजद खान, वर्कर्स कॉलेज के रोहित साहू और अंकुश। केयू की महिला क्रिकेट टीम : जमशेदपुर वूमेंस कॉलेज की मोनिका मुर्मू, अश्विनी, शिवानी, राखी कुमारी, कंचन कुमारी, पूजा कुमारी वर्मा, निधि अग्रवाल, फरहत नाज, लावण्या, को-ऑपरेटिव कॉलेज की पूजा कुमारी, प्रियंका कुमारी व मुनमुन, करीम सिटी कॉलेज की जागृति पांडेय, रितु मिश्रा, सोनी कुमारी और महिला कॉलेज चाईबासा की पिंकी नायक।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें