फोटो गैलरी

Hindi Newsझारखंड ने ओड़िशा पर कसा शिकंजा

झारखंड ने ओड़िशा पर कसा शिकंजा

सुशांत मिश्रा और हर्ष राणा की घातक गेंदबाजी की मदद से झारखंड ने अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी के मैच में ओड़िशा को फालोऑन देने के बाद दूसरी पारी में भी तीन विकेट झटटकर अपना शिकंजा कस दिया है। ओड़िशा के...

झारखंड ने ओड़िशा पर कसा शिकंजा
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 08 Dec 2016 09:10 PM
ऐप पर पढ़ें

सुशांत मिश्रा और हर्ष राणा की घातक गेंदबाजी की मदद से झारखंड ने अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी के मैच में ओड़िशा को फालोऑन देने के बाद दूसरी पारी में भी तीन विकेट झटटकर अपना शिकंजा कस दिया है। ओड़िशा के कटक में खेले जा रहे इस मैच में झारखंड की पहली पारी में 303 रनों के जवाब में मेजबान टीम पहली पारी में 114 रनों पर आउट होकर फालोऑन खा बैठी। इसके बाद दूसरी पारी में भी दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने 103 रन पर अपने तीन विकेट खो दिये थे। यानी पारी की हार से बचने के लिए ओड़िशा को अभी भी 86 रनों की जरुरत है।ओड़िशा की पहली पारी में झारखंड की ओर से मध्यम तेज गेंदबाज सुशांत मिश्रा ने 32 रन देकर पांच और हर्ष राणा ने 28 रन देकर तीन विकेट चटकाए, जबकि पंकज यादव और मनीषी को एक-एक सफलता हाथ लगी। संक्षिप्त स्कोर झारखंड पहली पारी : 303 रन।कुमार कुशाग्र 86 रन। शीबाशीष और सत्यम 3-3 विकेट।ओड़िशा पहली पारी : 114 रन। सुमन कुमार दास 49 रन। सुशांत मिश्रा 5/32, हर्ष राणा 3/28 तथा पंकज यादव व मनीषी 1-1 विकेट।ओड़िशा दूसरी पारी : 3/103 रनसास्वत मोहंती नाबाद 44 रन। सुशांत, साहिल राज और पंकज यादव 1-1 विकेट।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें