फोटो गैलरी

Hindi Newsकथक और भरतनाट्यम स्पर्धा में मुकाबला

कथक और भरतनाट्यम स्पर्धा में मुकाबला

टैगोर सोसाइटी के तत्वावधान में चल रही ऑल झारखंड संगीत प्रतियोगिता में रविवार को कथक और भरतनाट्यम में मुकाबला हुआ।रवींद्र भवन साकची में सुबह कथक ग्रुप ‘ए में तीन ताल, रूद्रताल, धमार तीन ताल में तीन...

कथक और भरतनाट्यम स्पर्धा में मुकाबला
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 04 Dec 2016 10:01 PM
ऐप पर पढ़ें

टैगोर सोसाइटी के तत्वावधान में चल रही ऑल झारखंड संगीत प्रतियोगिता में रविवार को कथक और भरतनाट्यम में मुकाबला हुआ।

रवींद्र भवन साकची में सुबह कथक ग्रुप ‘ए में तीन ताल, रूद्रताल, धमार तीन ताल में तीन प्रतिभागी शामिल हुईं। भरत नाट्यम में ग्रुप ‘ए में पांच, ग्रुप ‘बी में 19 और ग्रुप ‘सी में 44 प्रतिभागियों ने भाग लिया। भरत नाट्यम में वरनाम, थिलाना, पदम, अलारिपू, ज्योतिषमरन, अदावुस, शबदम शैली में नृत्य दिखा। कोलकाता के सुभाषीश भट्टाचार्य, सुष्मिता भट्टाचार्य, सोमी गांगुली, तापस दास जज थे। सोमवार को तीन अलग ग्रुप में तबला वादन पर स्पर्धा होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें