फोटो गैलरी

Hindi Newsपुलिस की मदद से सूचना तंत्र बढ़ाए आरपीएफ

पुलिस की मदद से सूचना तंत्र बढ़ाए आरपीएफ

स्टेशन पर गश्ती और ट्रेन एस्कॉट ड्यूटी में आरपीएफ के जवान चौकन्ना रहे। बुधवार को चक्रधरपुर मंडल आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट आरए अंसारी ने क्राइम मीटिंग में यह सुझाव दिया। वहीं, अपराध नियंत्रण में...

पुलिस की मदद से सूचना तंत्र बढ़ाए आरपीएफ
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 13 Apr 2017 02:30 PM
ऐप पर पढ़ें

स्टेशन पर गश्ती और ट्रेन एस्कॉट ड्यूटी में आरपीएफ के जवान चौकन्ना रहे। बुधवार को चक्रधरपुर मंडल आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट आरए अंसारी ने क्राइम मीटिंग में यह सुझाव दिया।

वहीं, अपराध नियंत्रण में प्लेटफॉर्म, ट्रेनों व विश्रामालयों में औचक जांच का आदेश अधिकारियों को दिया। कमांडेंट ने वारंटियों को पकड़ने और पुराने मामलों के जल्द निष्पादन का आदेश दिया है। आरपीएफ की क्राइम मीटिंग में यात्रियों से मधुर व्यवहार और शिकायतों का तत्काल समाधान करने पर जोर दिया। जीआरपी व जिला पुलिस से संपर्क कर सूचना तंत्र बढ़ाने का आदेश पोस्ट प्रभारियों को मिला है। इस दौरान दूसरे राज्य में हो रही आतंकी व नक्सली घटनाओं के मद्देनजर सतर्कता बरतने का आदेश दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें