फोटो गैलरी

Hindi Newsनौ दिवसीय नि:शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर कल से

नौ दिवसीय नि:शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर कल से

सत्यानंद समग्र योग केन्द्र बारीडीह स्थित शिव मंदिर परिसर में गुरुवार को बैठक हुई, जिसमें नौ दिवसीय नि:शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 20 से 28 मई तक करने की जानकारी दी गई। बताया गया कि हर दिन सुबह...

नौ दिवसीय नि:शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर कल से
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 18 May 2017 07:20 PM
ऐप पर पढ़ें

सत्यानंद समग्र योग केन्द्र बारीडीह स्थित शिव मंदिर परिसर में गुरुवार को बैठक हुई, जिसमें नौ दिवसीय नि:शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 20 से 28 मई तक करने की जानकारी दी गई। बताया गया कि हर दिन सुबह छह से आठ बजे तक योग का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

संस्था के सचिव ऋषि गुप्ता ने बताया कि शिविर में तनावमुक्त जीवन के तरीका योग से सिखाया जाएगा। बच्चे पढ़ाई के बोझ के बावजूद आस्ट्रेलिया, फ्रांस, इंगलैंड आदि विकसित देशों में तनावमुक्त बुद्धिमान और मानसिक रूप से सबल बन रहे हैं। संस्था की ओर से बच्चों को योग और मंत्रोचारण के माध्यम से शारीरीक, मानसिक और भावनात्मक रूप से उन्नत बनाने के साथ ही ज्यादा एकाग्रचित, अनुशासित, सहनशील और रचनात्मक बनाने का प्रयास किया जाएगा। बैठक में योग शिक्षक अश्वनी शुक्ला, रतन वर्मा, सत्येन्द्र प्रसाद, राजेश मिश्रा, विजय गुप्ता, राकेश पाठक, निलेश दुबे आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें