फोटो गैलरी

Hindi Newsएमजीएम को मलेरिया के मरीजों की रिपोर्ट देने का आदेश

एमजीएम को मलेरिया के मरीजों की रिपोर्ट देने का आदेश

स्वास्थ्य विभाग ने आदेश पत्र जारी कर एमजीएम अस्पताल को अस्पताल में भर्ती होने वाले मलेरिया के मरीजों का आंकड़ा जिला सर्विलांस विभाग को देने को कहा है। इस संबंध में मंगलवार को जिला सर्विलांस पदाधिकारी...

एमजीएम को मलेरिया के मरीजों की रिपोर्ट देने का आदेश
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 05 Apr 2017 02:31 PM
ऐप पर पढ़ें

स्वास्थ्य विभाग ने आदेश पत्र जारी कर एमजीएम अस्पताल को अस्पताल में भर्ती होने वाले मलेरिया के मरीजों का आंकड़ा जिला सर्विलांस विभाग को देने को कहा है। इस संबंध में मंगलवार को जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ. साहिर पाल ने एमजीएम अस्पताल में अस्पताल अधीक्षक डॉ. एके सिंह से बात की।

उन्होंने अस्पताल में जनवरी से मार्च तक के दौरान अस्पताल में भर्ती हुए मलेरिया के मरीजों की रिपोर्ट ली। डॉ. साहिर पाल ने बताया कि यह रिपोर्ट रांची जिला सर्विलेंस विभाग को भेज दी गई है। उन्होंने अधीक्षक को प्रत्येक माह मलेरिया मरीजों की रिपोर्ट जिला सर्विलेंस को सौंपने को कहा। डॉ. साहिर पाल ने बताया कि इस तरह से रिपोर्ट प्राप्त होने पर पता चलेगा कि किस क्षेत्र में मलेरिया का सर्वाधिक प्रकोप है। जिससे उक्त क्षेत्र में लोगों का बेहतर इलाज किया जा सकेगा और एंटी मलेरिया ड्राइव चलाई जा सकेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें