फोटो गैलरी

Hindi Newsमांगें नहीं मानी तो 27 जनवरी से आंदोलन : श्रमिक संघ

मांगें नहीं मानी तो 27 जनवरी से आंदोलन : श्रमिक संघ

झारखंड मजदूर श्रमिक संघ की बैठक सोमवार को गुवा के रेलवे मार्केट स्थित कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता रामा पांडेय ने की। मजदूरों की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। प्रबंधन और मजदूर यूनियन के...

मांगें नहीं मानी तो 27 जनवरी से आंदोलन : श्रमिक संघ
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 23 Jan 2017 10:20 PM
ऐप पर पढ़ें

झारखंड मजदूर श्रमिक संघ की बैठक सोमवार को गुवा के रेलवे मार्केट स्थित कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता रामा पांडेय ने की। मजदूरों की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। प्रबंधन और मजदूर यूनियन के बीच हुई पिछले दिनों की बातचीत की समीक्षा हुई। यूनियन सदस्यों को अध्यक्ष रामा पांडेय ने बताया कि पिछले कई दिनों से सेल प्रबंधन उनकी मांगों को मानेजाने का सिर्फ आश्वासन देता आ रहा है। जबकि काम धरातल पर नहीं हो रहा है। ऐसे में प्रबंधन को कुछ समय और दिया गया है, अगर समय-सीमा के भीतर मांगें नहीं मानी गई तो 27 जनवरी से आंदोलन किया जाएगा। बैठक में अंतर्यामी महाकुड़, संजय बहादूर, बलबीर करुवा, संजू करुवा व अन्य मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें