फोटो गैलरी

Hindi Newsखरसावां घटना में पांच सौ अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी

खरसावां घटना में पांच सौ अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी

शहीद स्थल पर मुख्यमंत्री रघुवर दास के विरोध की जांच करने रांची से वरीय अधिकारियों की टीम सोमवार को खरसावां पहुंची। रविवार को शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे मुख्यमंत्री को आदिवासी संगठनों ने...

खरसावां घटना में पांच सौ अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 02 Jan 2017 11:52 PM
ऐप पर पढ़ें

शहीद स्थल पर मुख्यमंत्री रघुवर दास के विरोध की जांच करने रांची से वरीय अधिकारियों की टीम सोमवार को खरसावां पहुंची। रविवार को शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे मुख्यमंत्री को आदिवासी संगठनों ने काले झंडे दिखाए थे। इस दौरान हवा में चप्पल भी उछाले गए थे। जांच के लिए पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि वीडियो फुटेज और फोटोग्राफ के आधार पर विरोध करने वालों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में पांच सौ अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। जांच टीम में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, गृह सचिव एसकेजी राहाटे, पुलिस महानिदेशक डीके पांडेय, एडीजीपी (विशेष शाखा) अनुराग गुप्ता शामिल थे। टीम ने रविवार को हुए कार्यक्रम के सभी स्थलों का दौरा किया। अधिकारी सबसे पहले खरसावां शहीद स्थल पहुंचे। यहां जांच के बाद चांदनी चौक गए। अधिकारियों ने कल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया। इसके बाद सभी खरसावां प्रखंड कार्यालय पहुंचे और जिले के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने रविवार को ड्यूटी में तैनात सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों से घटना से संबधित विस्तृत जानकारी ली। वर्मा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है। मामले पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। डीजीपी डीके पांडेय ने कहा कि विरोध करने वालों की पहचान की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने कहा कि खरसावां में मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यक्रम के दौरान हुए विरोध के मामले में लगभग पांच सौ अज्ञात के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है। बैठक के दौरान डीआईजी शंभुनाथ ठाकुर, डीसी के श्रीनिवासन, एसपी संजीव कुमार, डीडीसी इकबाल आलम अंसारी, एडीसी संदीप दोराईबुरू, एसडीओ दीपक कुमार, एसडीपीओ सुमित कुमार, खरसावां बीडीओ शशीन्द्र बड़ाईक, कुचाई बीडीओ साइमन मरांडी के साथ कई पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें