फोटो गैलरी

Hindi Newsपश्चिमी सिंहभूम में डीआरडीए बांटेगा 13 सौ पंपसेट

पश्चिमी सिंहभूम में डीआरडीए बांटेगा 13 सौ पंपसेट

जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए) 13 सौ पंप सेटों का वितरण करेगा। इसका लाभ उन कृषकों को मिलेगा, जिन्होंने मनरेगा के तहत सिंचाई कूपों का निर्माण कराया है। जिले के सभी प्रखंडों की सभी पंचायतों में...

पश्चिमी सिंहभूम में डीआरडीए बांटेगा 13 सौ पंपसेट
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 29 Dec 2016 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए) 13 सौ पंप सेटों का वितरण करेगा। इसका लाभ उन कृषकों को मिलेगा, जिन्होंने मनरेगा के तहत सिंचाई कूपों का निर्माण कराया है। जिले के सभी प्रखंडों की सभी पंचायतों में इसे दिया जाना है। प्रत्येक पंचायत में 6 पंप दिए जाएंगे।

उप वकास आयुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को इस श्रेणी के लाभुकों का नाम प्रखंडों के निधारित लक्ष्यों के अनुरूप भेजने का निर्देश दिया है। ये है वितरण किए जानेवाले पंपसेट का प्रखंडवार लक्ष्य : सदर प्रखंड में 90, हाटगम्हरिया प्रखंड में 66, जगन्नाथपुर प्रखंड में 96, मंझारी प्रखंड में 60, मझगांव में 72, कुमारडुंगी प्रखंड में 54, झींकपानी में 42, तांतनगर में 60, टोंटो में 60, खूंटपानी में 78, नोवामुंडी में 108, सोनुवा में 72, बंदगांव में 72, चक्रधरपुर में 138, गोईलकेरा में 60, मनोहरपुर में 90, आन्नदपुर में 42 और गुदड़ी में 40।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें