फोटो गैलरी

Hindi Newsडीएसपी कार्यालय में क्राइम मीटिंग

डीएसपी कार्यालय में क्राइम मीटिंग

मुसाबनी डीएसपी कार्यालय में सोमवार को क्राइम मीटिंग हुई। इसमें होली को देखते हुए शराबियों पर नकेल कसने तथा आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण का निर्देश थाना प्रभारियों को दिया गया। मीटिंग के दौरान डीएसपी...

डीएसपी कार्यालय में क्राइम मीटिंग
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 07 Mar 2017 03:41 PM
ऐप पर पढ़ें

मुसाबनी डीएसपी कार्यालय में सोमवार को क्राइम मीटिंग हुई। इसमें होली को देखते हुए शराबियों पर नकेल कसने तथा आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण का निर्देश थाना प्रभारियों को दिया गया।

मीटिंग के दौरान डीएसपी अजीत कुमार विमल ने गुड़ाबांदा थाना प्रभारी से कहा कि गुड़ाबांदा एवं डुमरिया क्षेत्र में नक्सलवाद का समापन हो गया है, ऐसी स्थिति में अपराधियों के सक्रिय होने का डर है। साथ ही छोटे मोटे अपराधियों पर तत्काल कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रो में सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं में कोई बाधा न पहुंचाये, इस पर खास ध्यान रखें। बैठक के दौरान होली को देखते हुए पुलिस गश्त तेज करने का निर्देश दिया गया। मौके पर तीन इंस्पेक्टर एवं मुसाबनी, डुमरिया, गुड़ाबांदा, जादूगोड़ा समेत छह थाना प्रभारी शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें