फोटो गैलरी

Hindi Newsसूर्य की तपिश ने रविवार को छुड़ाए पसीने, कल से थोड़ी राहत

सूर्य की तपिश ने रविवार को छुड़ाए पसीने, कल से थोड़ी राहत

शहर में रविवार को भी सूर्य की तपिश ने पसीने छुड़ा दिया। तापमान अधिकतम 40.2 और न्यूनतम 24.6 डिग्री सेल्सियस रही। शनिवार को तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस था। 28 मार्च से थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं।नमी...

सूर्य की तपिश ने रविवार को छुड़ाए पसीने, कल से थोड़ी राहत
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 26 Mar 2017 09:00 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर में रविवार को भी सूर्य की तपिश ने पसीने छुड़ा दिया। तापमान अधिकतम 40.2 और न्यूनतम 24.6 डिग्री सेल्सियस रही। शनिवार को तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस था। 28 मार्च से थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं।

नमी का हो रहा प्रवेश

मौसम विज्ञान केंद्र रांची के पूर्वानुमान पदाधिकारी डीजी हेडाउ ने बताया कि पश्चिम असम से दक्षिण छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र, झारखंड और ओडिशा तक टर्फलाइन है। समुद्र की सतह से 0.6 किलोमीटर तक विस्तृत है।

बादल आने के आसार

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि टर्फलाइन की वजह से आंशिक बादल आने के आसार हैं। 28 और 29 मार्च को मेघ गर्जन और बिजली वाला तूफान का पूर्वानुमान है। 30 मार्च को हल्की बारिश और बूंदाबांदी हो सकती है।

इस हफ्ते का तापमान

19 मार्च 33.0

20 मार्च  31.1

21 मार्च  35.4

22 मार्च  35.2

23 मार्च  39.6

24 मार्च 39.1

25 मार्च 40.5

26 मार्च 40.2

(नोट : तापमान डिग्री सेल्सियस में)

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें