फोटो गैलरी

Hindi Newsअश्विन ने बताया क्यों हार रही है धौनी की टीम पुणे सुपरजाइंट्स

अश्विन ने बताया क्यों हार रही है धौनी की टीम पुणे सुपरजाइंट्स

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 9वें सीजन में नई टीम राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की हालत बहुत खस्ता रही है। महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी वाली इस टीम ने आठ में से महज दो मैच ही जीते हैं। टीम के अहम...

अश्विन ने बताया क्यों हार रही है धौनी की टीम पुणे सुपरजाइंट्स
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 04 May 2016 02:53 PM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 9वें सीजन में नई टीम राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की हालत बहुत खस्ता रही है। महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी वाली इस टीम ने आठ में से महज दो मैच ही जीते हैं। टीम के अहम खिलाड़ी आर अश्विन ने टीम की लगातार हार का कारण बताया है।

अश्विन की माने तो टीम को अभी तक विनिंग कॉम्बिनेशन नहीं मिल पाया है। पुणे को गुरुवार को फिरोजशाह कोटला मैदान में दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ मैच खेलना है। पुणे की टीम को टूर्नामेंट में लौटने के लिए हर हाल में जीत हासिल करनी है वरना एक और हार उसे प्लेऑफ की होड़ से बाहर कर देगी।

अश्विन ने कहा, 'जीतने पर कोई कारण नहीं पूछता है लेकिन हारने पर तमाम कारण गिनाए जाने लगते हैं। वैसे ईमानदारी से कहूं तो हमारी टीम के लिए बहुत कुछ 'नेगेटिव' रहा है। हमारे चार मुख्य खिलाड़ी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और हमारा टीम कॉम्बिनेशन भी सही नहीं बैठ पा रहा है।'

'विनिंग कॉम्बिनेशन की तलाश में हम'
उन्होंने कहा, 'ओवरआल हमें अभी तक एक सही टीम और विनिंग कॉम्बिनेशन नहीं मिल पाया है। हमने कुछ नजदीकी मुकाबले भी गंवाएं हैं। हम वापसी की पूरी कोशिश कर रहे हैं। मैं भी टीम के प्रदर्शन से कुछ निराश हूं। लेकिन यह एक नई टीम है और इसमें तालमेल बिठाने में समय लगेगा। देखते हैं आगे के मैचों में क्या होता है।'

अपनी गेंदबाजी के बारे में पूछे जाने पर इस टूर्नामेंट में अब तक आठ मैचों में सिर्फ तीन विकेट लेने वाले अश्विन ने कहा, 'चार ओवर में आप बहुत कुछ नहीं कर सकते। मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है। टी-20 अब एक नए स्तर पर पहुंच गया है जहां गेंदबाज के लिए विकेट लेना मुश्किल होता जा रहा है।'

'विकेट अब बल्लेबाजों के पक्ष में हो गया है'
अश्विन ने साथ ही कहा, 'विकेट अब बल्लेबाजों के पक्ष में ज्यादा हो गया है। इसलिए टीमें बड़े स्कोर का भी सफलतापूर्वक पीछा कर रही हैं। बल्लेबाजों का आत्मविश्वास बढ़ गया है और उनका बल्ला अब सिर चढ़कर बोलता है। गेंदबाजों को विकेट लेने के लिए कुछ खास करना होगा।'

उन्होंने टीम के लेग स्पिनर मुरुगन अश्विन की सराहना करते हुये कहा कि इस गेंदबाज ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है और वह धीरे-धीरे एक अच्छे स्पिनर के रूप में सामने आएगा। मुरुगन टूर्नामेंट में आठ मैचों में सात विकेट हासिल कर चुके हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें