फोटो गैलरी

Hindi Newsडिविलियर्स जैसे नहीं बन सकते मैं और विराट कोहलीः रहाणे

डिविलियर्स जैसे नहीं बन सकते मैं और विराट कोहलीः रहाणे

टीम इंडिया के लिए भरोसेमंद बल्लेबाज बनकर उभर रहे अजिंक्य रहाणे ने कहा है कि वो और विराट कोहली कभी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स की तरह नहीं बन सकते हैं। रहाणे ने कहा, 'मैं और विराट...

डिविलियर्स जैसे नहीं बन सकते मैं और विराट कोहलीः रहाणे
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 04 May 2016 02:37 PM
ऐप पर पढ़ें

टीम इंडिया के लिए भरोसेमंद बल्लेबाज बनकर उभर रहे अजिंक्य रहाणे ने कहा है कि वो और विराट कोहली कभी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स की तरह नहीं बन सकते हैं।

रहाणे ने कहा, 'मैं और विराट टिपिकल क्रिकेटिंग शॉट खेलते हैं। हम डिविलियर्स जैसा नहीं बन सकते हैं।' प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार के लिए नामित किए गए रहाणे ने कहा, 'मेरा मानना है कि कभी किसी बल्लेबाज की कॉपी नहीं करनी चाहिए। मैं हमेशा अपने शॉट खेलना पसंद करता हूं। मेरा लक्ष्य हमेशा अपना 100 फीसदी प्रदर्शन देना होता है और मैं अपने खेल में सुधार लाने की बराबर कोशिश करता हूं।'

'एबीडी जैसी बल्लेबाजी नहीं कर सकता'
आईपीएल-9 में आठ मैचों में 280 रन बना चुके पुणे के टॉप बल्लेबाज रहाणे ने दक्षिण अफ्रीका के डिविलियर्स की 360 डिग्री जैसी बल्लेबाजी के बारे में पूछे जाने पर कहा, 'मैं और विराट क्रिकेटिंग शॉट खेलना ज्यादा पसंद करते हैं। हम एबीडी जैसी बल्लेबाजी नहीं कर सकते, जो विकेट के चारों तरफ अपने शॉट खेलते हैं। मेरा ध्यान हमेशा इसी कोशिश में रहता है कि मेरे प्रदर्शन से टीम को कितना फायदा हो सकता है।'

'विराट एक कम्प्लीट बल्लेबाज हैं'
अर्जुन पुरस्कार के लिए अपने और राजीव गांधी खेल रत्न के लिए विराट कोहली के नामांकन पर रहाणे ने कहा, 'मैं विराट को बधाई देता हूं, जो लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और एक कम्प्लीट बल्लेबाज हैं। मेरे लिए यह नामांकन एक बड़े सम्मान की बात है जिसके लिए मैं बीसीसीआई का शुक्रगुजार हूं। इससे मुझे और अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी।'

'IPL-9 में अभी वापसी कर सकते हैं हम'
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 9वें सीजन में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की ओर से खेल रहे रहाने ने अपनी टीम के प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर कहा, 'हम अच्छा खेले हैं लेकिन रिजल्ट हमारे पक्ष में नहीं रहा है। दो-तीन मैच तो बहुत ही नजदीकी थे। वैसे क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें कुछ भी हो सकता है। हमारे पास अभी छह मैच बाकी है जिसमें वापसी कर हम प्लेआफ में पहुंच सकते हैं।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें