फोटो गैलरी

Hindi Newsशॉन मार्श चोटिल, वीरू ने कहा, 'परदेसी-परेदेसी जाना नहीं...'

शॉन मार्श चोटिल, वीरू ने कहा, 'परदेसी-परेदेसी जाना नहीं...'

इंडियन प्रीमियर लीग के 9वें सीजन में प्वॉइंट टेबल में सबसे नीचे चल रही किंग्स इलेवन पंजाब को एक और झटका लग गया है। टीम के स्टार बल्लेबाज शॉन मार्श पीठ की चोट के चलते आईपीएल-9 से बाहर हो गए हैं। यह...

शॉन मार्श चोटिल, वीरू ने कहा, 'परदेसी-परेदेसी जाना नहीं...'
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 03 May 2016 02:21 PM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग के 9वें सीजन में प्वॉइंट टेबल में सबसे नीचे चल रही किंग्स इलेवन पंजाब को एक और झटका लग गया है। टीम के स्टार बल्लेबाज शॉन मार्श पीठ की चोट के चलते आईपीएल-9 से बाहर हो गए हैं।

यह 32 साल का अनुभवी बल्लेबाजी पीठ की चोट से जूझ रहा है और आईपीएल-9 के आगे के मैच किंग्स इलेवन की ओर से नहीं खेल पाएगा। इससे पहले उनके छोटे भाई मिशेल मार्श (मांसपेशियों में खिंचाव) के अलावा ऑस्ट्रेलिया के अन्य खिलाड़ियों में राष्ट्रीय कप्तान स्टीवन स्मिथ (कलाई में चोट) और तेज गेंदबाज जॉन हैस्टिंग्स (टखने में चोट) भी चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो चुके हैं।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार शॉन मार्श को 19 अप्रैल को केकेआर के खिलाफ मैच के दौरान हल्की परेशानी हुई थी। इस मैच में उन्होंने 55 रन बनाए थे। शॉन मार्श ने पंजाब की ओर से छह मैचों में 31.80 की औसत से 159 रन बनाए हैं।

इस बीच टीम के मेंटर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया-

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें