फोटो गैलरी

Hindi Newsचोट, 15 ओवर का मैच और सेंचुरी, कुछ ऐसा चल रहा था कोहली का दिमाग...

चोट, 15 ओवर का मैच और सेंचुरी, कुछ ऐसा चल रहा था कोहली का दिमाग...

क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और इसमें कभी भी कुछ भी हो सकता है। इंडियन प्रीमियर लीग के 9वें सीजन में पिछले हफ्ते प्वॉइंट टेबल पर 7वें नंबर की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) पर टूर्नामेंट से...

चोट, 15 ओवर का मैच और सेंचुरी, कुछ ऐसा चल रहा था कोहली का दिमाग...
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 19 May 2016 10:18 AM
ऐप पर पढ़ें

क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और इसमें कभी भी कुछ भी हो सकता है। इंडियन प्रीमियर लीग के 9वें सीजन में पिछले हफ्ते प्वॉइंट टेबल पर 7वें नंबर की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा था और अब यह टीम दूसरे नंबर पर पहुंच चुकी है। नॉकआउट में पहुंचने के लिए टीम को बस एक जीत की दरकार है। आरसीबी के इस प्रदर्शन का श्रेय विराट कोहली को अगर दिया जाए तो गलत नहीं होगा। कोहली ने जिस तरह से टीम की अगुवाई की है वो किसी भी कप्तान के लिए सीख है।

'मुझे लगा था 15 ओवर में सेंचुरी नहीं बन सकती'
किंग्स इलेवन पंजाब को डकवर्थ लुइस मेथड के हिसाब से 82 रनों से हराने वाली आरसीबी प्लेऑफ में पहुंचने की दहलीज तक पहुंच चुकी है। कप्तान और मैन ऑफ द मैच विराट कोहली ने 50 गेंद पर 113 रनों की धमाकेदार पारी खेली और क्रिस गेल का तूफान भी देखने को मिला। गेल ने 32 गेंद पर 73 रन ठोके। मैच के बाद कोहली ने कहा, 'वहां जो कुछ भी हो रहा था उसे देखकर मुझे लग रहा था कि मैं 15 ओवर में सेंचुरी नहीं बना सकता। मुझे खुद भरोसा नहीं हो रहा था कि यह सब हो रहा है। क्रिस (गेल) पिछले मैच में खतरनाक लग रहा था और वो आज भी उसी फॉर्म में था। सब कुछ एक साथ हो रहा है। पिछले टूर्नामेंट में हम पैनिक कर जाते थे। लेकिन इस बार उम्मीद है कि हम जो कर रहे हैं वो करते जाएंगे।'

'फ्लो में आते ही दर्द गायब हो गया'
कोहली ने अपने टारगेट के बारे में कहा, 'मेरा एक ही लक्ष्य था रन बनाते जाना भले मैं कैसे भी खेलूं। टी-20 क्रिकेट में मौका बड़ी चीज होती है, जब आप उस जोन में पहुंच जाते हो तो आप कोई भी बॉल हिट कर सकते हो। मैं किसी बॉल को हिट नहीं कर रहा था क्योंकि मेरे हाथ में चोट लगी थी। लेकिन जब मैं सेटेल हो गया तो मुझे लगा कि मुझे अपनी चोट के बारे में नहीं सोचना चाहिए। जब मैं फ्लो में आ गया तो दर्द अपने आप गायब हो गया। मैं शॉट्स लगा पा रहा था। टी-20 तीन घंटों की बात होती है उसके बाद आपके पास दिन के 21 घंटे बचते हैं तो फील्ड पर क्यों रेस्ट करना? ये मैच छोटा था लेकिन मुझे खुशी है कि हमें 15 ओवर खेलने के लिए मिल गए। हमारे पास अब मौका है और डगआउट में बैठे खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।'

'गेल और कोहली को गेंदबाजी करना मुश्किल'
वहीं किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान मुरली विजय ने कहा, 'हमें लगा था कि 180 रनों के लक्ष्य का पीछा किया जा सकता है। लेकिन आरसीबी ने जैसा खेल दिखाया उन्हें श्रेय दिया जाना चाहिए। कोहली और गेल को गेंदबाजी करना मुश्किल है और हमने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। हम जीत कर टूर्नामेंट का अंत करना चाहते हैं तो आखिरी मैच में हम जान लगा देंगे।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें