फोटो गैलरी

Hindi Newsशर्मनाक सोच: महिला चिल्लाई नहीं, इसका मतलब बलात्कार नहीं हुआ- कोर्ट

शर्मनाक सोच: महिला चिल्लाई नहीं, इसका मतलब बलात्कार नहीं हुआ- कोर्ट

इटली के न्याय मंत्री ने अपने अधिकारियों से उस मामले की कथित रूप से जांच करने को कहा है जिसमें एक अदालत ने एक महिला के बलात्कार के आरोपी को इसलिए बरी कर दिया क्योंकि महिला मदद के लिए चिल्लाई नहीं...

शर्मनाक सोच: महिला चिल्लाई नहीं, इसका मतलब बलात्कार नहीं हुआ- कोर्ट
एजेंसीFri, 24 Mar 2017 03:10 PM
ऐप पर पढ़ें

इटली के न्याय मंत्री ने अपने अधिकारियों से उस मामले की कथित रूप से जांच करने को कहा है जिसमें एक अदालत ने एक महिला के बलात्कार के आरोपी को इसलिए बरी कर दिया क्योंकि महिला मदद के लिए चिल्लाई नहीं थी।

ये भी पढ़ें: EVM पर सवालः सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को भेजा नोटिस

इतालवी संवाद समिति एएनएसए ने कल कहा कि मंत्री आंद्रे ओलांर्दो ने मंत्रालय निरीक्षकों से इस मामले की जांच करने को कहा है। एएनएसए ने कहा कि तुरिन में एक अदालत ने पिछले महीने फैसला सुनाया था कि कथित रूप से बलात्कार करने वाले अपने सहकर्मी को महिला का बहुत हो चुका कहना यह साबित करने के लिए बहुत कमजोर प्रतिक्रिया है कि उसका बलात्कार हुआ था। 

ये भी पढ़ें: जर्मनी ने बनाया सबसे बड़ा कृत्रिम सूरज, जानिए कैसे

फैसले में कहा गया था कि वह चिल्लाई नहीं या उसने मदद नहीं मांगी। विपक्षी फोजार् इटालिया पार्टी के सांसद अन्नाग्रेजिया कलाब्रिया ने फैसले की निंदा की। महिला समूहों ने भी इस फैसले की आलोचना की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें