फोटो गैलरी

Hindi Newsसंयुक्त राष्ट्र महासचिव ने माली शांतिदूतों पर हमले की निंदा की

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने माली शांतिदूतों पर हमले की निंदा की

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने शनिवार सुबह संयुक्त राष्ट्र के शांतिदूतों पर माली में हुए जानलेवा हमलों की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि ‘इस हमले को अंजाम देने वालों को तुरंत उनके किए की...

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने माली शांतिदूतों पर हमले की निंदा की
एजेंसीSun, 29 Nov 2015 09:23 AM
ऐप पर पढ़ें

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने शनिवार सुबह संयुक्त राष्ट्र के शांतिदूतों पर माली में हुए जानलेवा हमलों की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि ‘इस हमले को अंजाम देने वालों को तुरंत उनके किए की सजा मिलनी चाहिए।’

यहां बान की-मून के प्रवक्ता की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘महासचिव माली के किदाल शहर में युनाइटेड नेशन्स मल्टीडाइमेंशनल इंटीग्रेटेड स्टेबिलाइजेशन मिशन के एक शिविर पर हुए उस जानलेवा हमले से बहुत आक्रोशित हैं, जिसमें संयुक्त राष्ट्र के दो शांतिदूतों और एक असैन्रू ठेकेदार की जान गई।’’

बयान में कहा गया कि इस हमले में 2० शांतिदूत और असैन्य कर्मी घायल हुए हैं, जिनमें चार गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

माली में शनिवार सुबह संयुक्त राष्ट्र परिषद ने एक अलग बयान में हमले की कड़े शब्दों में निंदा की और माली की सरकार से इस हमले की तेजी से जांच कराने एवं दोषियों को सजा दिलाने की बात कही। इसके अलावा इस बात पर जोर दिया कि हमले के लिए जिम्मेदार लोगों से हिसाब-किताब लिया जाना चाहिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें