फोटो गैलरी

Hindi News अलेप्पो: 4 साल बाद खत्म हुई जंग, शहर पर सीरियाई सेना का नियंत्रण

अलेप्पो: 4 साल बाद खत्म हुई जंग, शहर पर सीरियाई सेना का नियंत्रण

सीरियाई सेना ने अलेप्पो शहर से विद्रोहियों के आखिरी समूह को खदेड़ने के साथ ही 4 साल बाद अलेप्पो पर पूरी तरह से नियंत्रण कर लिया है। इसके साथ ही पिछले एक महीने से पूर्वी अलेप्पो में चल रहे खूनी संघर्ष...


अलेप्पो: 4 साल बाद खत्म हुई जंग, शहर पर सीरियाई सेना का नियंत्रण
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 23 Dec 2016 07:17 AM
ऐप पर पढ़ें

सीरियाई सेना ने अलेप्पो शहर से विद्रोहियों के आखिरी समूह को खदेड़ने के साथ ही 4 साल बाद अलेप्पो पर पूरी तरह से नियंत्रण कर लिया है। इसके साथ ही पिछले एक महीने से पूर्वी अलेप्पो में चल रहे खूनी संघर्ष का अंत हो गया है। सेना ने एक बयान में कहा कि उसने अलेप्पो में सुरक्षा बहाल कर दी है जिसकी पुष्टि इंटरनेशनल रेडक्रास समिति (ICRC) ने भी की है। ICRC ने कहा कि जो नागरिक निकलना चाहते थे उन्हें निकाल लिया गया है जिनमें घायल और विद्रोही भी शामिल हैं।''

सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के साथ मार्च 2011 में संघर्ष शुरू होने के बाद से सीरिया में 3,00,000 से अधिक लोग मारे गए हैं और देश की आधी से अधिक आबादी विस्थापित हो गई है। इस एक महीने में पूर्वी अलेप्पो को जो नुकसान हुआ, वह सीरिया में विद्रोही आंदोलन के चलते बीते छह सालों की तबाही में सबसे भयानक रहा। अब सीरियाई सरकार का पांच प्रमुख शहरों, अलेप्पो, होम्स, हमा, दमिश्क और लताकिया पर नियंत्रण हो गया है। राष्ट्रपति असद के हवाले से स्टेट न्यूज़ एजेन्सी सना (SANA) ने कहा, 'अलेप्पो की आज़ादी सीरिया की ही नहीं बल्कि उन सबकी जीत है जिन्होंने आतंकवाद के खिलाफ अपना योगदान दिया, विशेषकर रूस और ईरान।' 

इससे पहले संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने कहा था कि एलेप्पो से बीते हफ्ते के दौरान कम से कम 34,000 नागरिकों और विद्रोहियों को निकाला गया है। एलेप्पो सीरिया का सबसे बड़ा शहर है जिसकी आबादी लगभग 23 लाख है। ये शहर सीरिया का औद्योगिक और वित्तीय केंद्र भी रहा है। 4 साल की लड़ाई के बाद सीरियाई सेना रूस के सहयोग से सफलता तब मिली जब उन्होंने विद्रोहियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की। संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि इस दौरान कई निर्दोष नागरिक मारे गए लेकिन सीरिया की सरकार और उसका सहयोगी रूस इससे इंकार करता रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें