फोटो गैलरी

Hindi Newsस्पेस एक्स ने रचा इतिहास, पहली बार जमीन पर सुरक्षित उतरा रॉकेट

स्पेस एक्स ने रचा इतिहास, पहली बार जमीन पर सुरक्षित उतरा रॉकेट

अमेरिका में फ्लोरिडा के केप केनावेरल स्थित केनेडी स्पेस सेंटर में रविवार को फॉल्कन-9 रॉकेट अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर नासा की सामग्री पहुंचाकर सुरक्षित वापस लौट आया। नासा की मदद करने...

स्पेस एक्स ने रचा इतिहास, पहली बार जमीन पर सुरक्षित उतरा रॉकेट
एजेंसीMon, 20 Feb 2017 10:16 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिका में फ्लोरिडा के केप केनावेरल स्थित केनेडी स्पेस सेंटर में रविवार को फॉल्कन-9 रॉकेट अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर नासा की सामग्री पहुंचाकर सुरक्षित वापस लौट आया। नासा की मदद करने वाली स्पेस-एक्स कंपनी के इस रॉकेट ने पहली बार जमीन पर स्थित लॉच पैड पर सुरक्षित लैंड किया है। 

कंपनी के सीईओ ने कहा, बेबी कम बैक
स्पेस-एक्स कंपनी के सीईओ ऐलन मस्क ने लैंडिंग की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, बेबी कम बैक। कंपनी के रॉकेट ने इससे पहले समुद्र में बने लॉच पैड पर पांच बार सुरक्षित वापसी की थी, लेकिन जमीन पर यह कारनामा पहली बार है। 

इसी पैड से आर्मस्ट्रांग को भेजा था
चंद्रमा पर पहली बार कदम रखने वाले अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग को भी इसी लांचिंग पैड एलसी-40 से भेजा गया था। वर्ष 1969 में मिशन कमांडर आर्मस्ट्रांग और पायलट बज एल्ड्रिन को अमेरिका ने चंद्र मिशन पर भेजा था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें