फोटो गैलरी

Hindi Newsट्रैफिक जाम से आजादी : अब टैक्सी से सड़क पर नहीं हवा में करेंगे सफर

ट्रैफिक जाम से आजादी : अब टैक्सी से सड़क पर नहीं हवा में करेंगे सफर

हो सकता है कि आने वाला समय ऐसा हो कि रोड पर चलने वाली टैक्सियां इतिहास की बात हो जाएं। क्योंकि जर्मनी ने हवा में उड़ने वाली स्काई टैक्सी का टेस्‍ट कर लिया है। यहां आप इस टैक्सी का वीडियो भी देख...

ट्रैफिक जाम से आजादी : अब टैक्सी से सड़क पर नहीं हवा में करेंगे सफर
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 21 Apr 2017 09:59 AM
ऐप पर पढ़ें

हो सकता है कि आने वाला समय ऐसा हो कि रोड पर चलने वाली टैक्सियां इतिहास की बात हो जाएं। क्योंकि जर्मनी ने हवा में उड़ने वाली स्काई टैक्सी का टेस्‍ट कर लिया है। यहां आप इस टैक्सी का वीडियो भी देख सकते हैं।

यह टेस्ट गुरुवार की शाम को किया गया। स्काई टैक्सी तैयार करने वाली कंपनी का नाम लिलियम है।

इस टैक्सी में पांच सीटें होंगी और रोड में चलने वाली टैक्सी की तरह कोई भी इन्हें बुक कर अपने गंतब्य तक पहुंच सकेगा। इस टैक्सी की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि इससे समय बचेगा और ट्रैफिक की समस्या से मुक्ति मिलेगी।

इससे पहले 17 फरवरी को दुबई सरकार ने वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट में जुलाई से ड्रोन जैसी स्काई टैक्सी शुरू करने का ऐलान किया था। दुबई के अधिकारियों ने कहा था कि यह सेवा जुलाई से नियमित रूप से शुरू की जाएगी।

खबरों के अनुसार, यह स्काई टैक्सी 100 किलो वजन के साथ उड़ान भर सकेगी। यानी 100 किलो तक वजन का एक आदमी सफर कर सकेगा।

यह टैक्सी कम्यूटर प्रोग्राम से कंट्रोल होगी। इस पर बैठने वाले यात्री के सामने एक टच स्क्रीन होगी जिस पर वह अपने गंतव्य स्थान को सेलेक्ट कर सकेगा।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें