फोटो गैलरी

Hindi Newsअंतरिक्ष में मिला नया ग्रह ‘सुपरअर्थ’

अंतरिक्ष में मिला नया ग्रह ‘सुपरअर्थ’

वैज्ञानिकों ने एक नए ‘सुपरअर्थ’ की खोज की है, जिसका वजन पृथ्वी से कई गुना अधिक है। इस ग्रह को ‘जीजे 536 बी’ नाम दिया गया है। वैज्ञानिकों का कहना है कि यह सूर्य के समीप के एक...

अंतरिक्ष में मिला नया ग्रह ‘सुपरअर्थ’
एजेंसीSun, 20 Nov 2016 07:45 PM
ऐप पर पढ़ें

वैज्ञानिकों ने एक नए ‘सुपरअर्थ’ की खोज की है, जिसका वजन पृथ्वी से कई गुना अधिक है। इस ग्रह को ‘जीजे 536 बी’ नाम दिया गया है। वैज्ञानिकों का कहना है कि यह सूर्य के समीप के एक बेहद चमकीले तारे (रेड ड्वार्फ) के चारों तरफ चक्कर काट रहा है और करीब 33 प्रकाश वर्ष दूर है। 

उनका कहना है कि ‘जीजे 536 बी’ तारों के आवासीय क्षेत्र में नहीं है, लेकिन 8.7 दिनों का इसका संक्षिप्त परिक्रमण काल और इसकी चमक इसे एक आकर्षक पिंड बनाती है।

स्पेन में यूनिवर्सिटी ऑफ ला लगुना और इंस्टीटयूटो डी एस्ट्रोफिसिका डी कैनारियास के मुख्य वैज्ञानिक एलेजेंद्रो सुआरेज मैसकारेनो ने कहा ‘इस सुपरअर्थ का अध्ययन करने पर पाया गया कि इसके चारों तरफ सूर्य जैसी चुंबकीय गतिविधियों का एक चक्र है, लेकिन यह सिर्फ तीन साल की संक्षिप्त अवधि के लिए है। अब तक जिस ग्रह को हमने खोजा है, वह ‘जीजे 536 बी’ ही है, लेकिन हम तारों का निरीक्षण जारी रखे हुए हैं ताकि अन्य ग्रहों का पता लगा सकें।’

क्या है सुपरअर्थ
-पृथ्वी से 15 गुना तक अधिक वजन वाले ग्रह सुपरअर्थ कहे जाते हैं।
- ‘जीजे 536 बी’ का वजन पृथ्वी से लगभग 5.4 गुना अधिक है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें